Saturday, December 21, 2024
HomeEntertainmentVarun dhawan: पापा डेविड धवन के साथ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर...

Varun dhawan: पापा डेविड धवन के साथ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आयेंगे जूनियर धवन साथ देगी साउथ की ये बड़ी एक्ट्रेस, जल्द शुरू होगी शूटिंग

Varun dhawan: जूनियर धवन के करियर की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म ‘बेबी जॉन’ की शूटिंग समाप्त हो गई है. अब उन्होंने अपने पिता, दिग्गज डायरेक्टर डेविड धवन के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म पर काम शुरू करने का फैसला किया है. इस अनटाइटल्ड फिल्म में मृणाल ठाकुर और श्रीलीला वरुण के साथ नजर आएंगी.

फिल्म की शूटिंग 12 जुलाई से शुरू

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण और डेविड धवन इस नयी फिल्म की शूटिंग को 12 जुलाई से शुरू करेंगे. फिल्म की शूटिंग बांद्रा के महबूब स्टूडियो में होगी. शूटिंग के पहले हफ्ते में इंडोर शूटिंग होगी, जिसमें बारिश के असरों से बचा जा सके.

अभी तक फिल्म का नाम नहीं रखा गया

फिल्म के मेकर्स ने अभी तक इसे कोई नाम नहीं दिया है. इसके लिए एक बड़ा सेट बनाया गया है, जहां शूटिंग की जाएगी.

Varun dhawan

Also read:रणवीर सिंह के साथ आदित्य धर की नई फिल्म में जुड़े अक्षय खन्ना, अगस्त में शुरू होगी शूटिंग

Also read:Kalki 2898 AD: कमल हासन के लुक को लेकर, नाग अश्विन ने खोले राज

वरुण और डेविड धवन का चौथा साथ

यह फिल्म वरुण धवन और डेविड धवन का चौथा साथ में काम करने वाली है. पहले दोनों ने ‘मैं तेरा हीरो’, ‘जुड़वा 2’ और ‘कूली नंबर 1’ में साथ काम किया है.

कब तक रिलीज होगी फिल्म नोट कर लीजिए डेट

इस फिल्म में वरुण धवन, मृणाल ठाकुर और श्रीलीला के साथ इश्क लड़ाते हुए   नजर आएंगे और वही अगर बात करे फिल्म की रिलीज की तो यह 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वरुण धवन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे जल्द ही ‘सिटाडेल’ में सामंथा रुथ के साथ नजर आएंगे. यह फिल्म इंटरनेशनल सीरीज ‘सिटाडेल’ से इंसपायर्ड है.

‘बेबी जॉन’ में एक्शन करते दिखेंगे वरुण धवन

वरुण धवन फिल्म ‘बेबी जॉन’ में भी नजर आने वाले है. यह एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म होगी और इसमें जैकी श्रॉफ, राजपाल यादव भी नजर आएंगे. ‘बेबी जॉन’ तमिल फिल्म ‘थेरी’ की हिंदी रीमेक है जिसमें थलपति विजय, सामंथा और एमी जैक्सन लीड रोल में नजर आये थे.

Also read:Kill: क्या राघव जुयाल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाया? जानिए 4 दिन में की कितनी कमाई….


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular