Wednesday, December 4, 2024
HomeEntertainmentVanvaas Trailer: प्यार और अफसोस की कहानी कर देगी इमोशनल, गदर 2...

Vanvaas Trailer: प्यार और अफसोस की कहानी कर देगी इमोशनल, गदर 2 के बाद बेहतरीन कहानी लाए अनिल शर्मा

Vanvaas Trailer Out: नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर स्टारर फिल्म वनवास 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. अनिल शर्मा की ओर से निर्देशित, निर्मित और लिखित इस फिल्म में परिवार के अर्थ को फिर से परिभाषित करती है, जिसमें बताया जाता है कि सच्चे बंधन हमेशा खून से नहीं बल्कि प्यार से बनते हैं. आज मेकर्स की ओर से मूवी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया.

वनवास का ट्रेलर आउट

वीडियो की शुरुआत एक वॉयसओवर से होती है, जिसमें कहा जाता है कि माता-पिता का कर्म होता है बच्चों को पालना, लेकिन बच्चों का धर्म होता है मां-बाप को संभालना. जहां नाना पाटेकर अपनी फैमिली से बिछड़ जाते हैं. तभी उनकी मुलाकात उत्कर्ष से होती है. दोनों के बीच काफी बहस भी होती है. हालांकि अंत में उन्हें अपनी फैमिली से मिलने का मौका मिलता है, लेकिन बाद में एक्टर को अपना पिंडदान खुद करते हुए देखा जाता है. वह कहते हैं कि मेरे लिए कोई रोने वाला नहीं है, तो हम खुद रो दिए.

नाना पाटेकर के लिए क्यों खास है फिल्म

वनवास का ट्रेलर शेयर करते हुए नाना पाटेकर ने लिखा, ”प्यार, अफसोस और मुक्ति की एक कहानी, वनवास आपके दिल को झकझोर कर रख देगी.” नाना पाटेकर ने एक इंटरव्यू में बताया कि वनवास उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. अक्टूबर में, उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया था, जिसमें लिखा, “वनवास की पूरी यात्रा मेरे लिए बहुत ही यादगार रही. ये आज तक मेरी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है.” वनवास के निर्देशक अनिल शर्मा गदर: एक प्रेम कथा और गदर 2 जैसे सिनेमाई रत्नों के लिए जाने जाते हैं.

Also Read- Gadar 2 की सफलता के बाद अनिल शर्मा ने अनाउंस की नई फिल्म वनवास, ये एक्टर निभाएंगे लीड रोल

Also Read- Vanvaas: गदर के ‘जीते’ अब नजर आएंगे फिल्म वनवास में, तारा सिंह नहीं ये शख्स बनेगा सपोर्ट सिस्टम


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular