Sunday, October 20, 2024
HomeReligionVaishakh Purnima 2024: वैशाख पूर्णिमा कब है? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि...

Vaishakh Purnima 2024: वैशाख पूर्णिमा कब है? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और स्नान दान का महत्व

Vaishakh Purnima 2024: वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को वैशाख पूर्णिमा कहते हैं .इसे बुद्ध पूर्णिमा भी कहते हैं, क्योंकि इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था. वैशाख महीने की पूर्णिमा तिथि बेहद खास मानी जाती है. पूर्णिमा के दिन व्रत रखकर गंगा स्नान और दान करने से सभी प्रकार के कष्ट समाप्त हो जाते हैं और मृत्यु के पश्चात मोक्ष की प्राप्ति होती है. वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर लोग अपने घरों पर सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन करते हैं और पूजा पाठ करते हैं. इस बार की वैशाख पूर्णिमा व्रत और स्नान दान एक ही दिन है. आइये जानते हैं कि वैशाख पूर्णिमा कब है? वैशाख पूर्णिमा का व्रत और स्नान दान किस दिन होगा? पूजा का मुहूर्त क्या है?

कब है वैशाख पूर्णिमा 2024?

वैशाख पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 22 मई 2024 दिन बुधवार को शाम 06 बजकर 47 मिनट पर होगी. वहीं इस तिथि का समापन अगले दिन 23 मई गुरुवार को शाम 07 बजकर 22 मिनट पर होगा. उदयातिथि को मानते हुए वैशाख पूर्णिमा 23 मई 2024 दिन गुरुवार को मनाई जाएगी.

वैशाख पूर्णिमा 2024 स्नान-दान का समय

वैशाख पूर्णिमा पर स्नान दान का समय ब्रह्म मुहूर्त के साथ ही प्रारंभ हो जाता है. ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 4 मिनट से शुरू है जो 4 बजकर 45 मिनट सुबह तक रहेगा. इस दिन गंगा या फिर अपने आस पास की पवित्र नदी में स्नान कर दान पुण्य अवश्य करें, इससे लाभ की प्राप्ति होती है.

वैशाख पूर्णिमा 2024 चंद्रोदय समय

साल 2024 में वैशाख माह की पूर्णिमा 23 मई 2024, गुरुवार के दिन पड़ेगी. वैशाख पूर्णिमा 22 मई को शाम 06 बजकर 47 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन यानी 23 मई को शाम 07 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगी. चंद्रोदय का समय – शाम 07 बजकर 12 मिनट पर है.

Also Read: Mohini Ekadashi 2024 Date: मोहिनी एकादशी कब है? जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पारण करने का सही समय

सर्वार्थ सिद्धि योग में वैशाख पूर्णिमा 2024

इस बार की वैशाख पूर्णिमा सर्वार्थ सिद्धि योग में है. उस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 09 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर अलगे दिन 24 मई को सुबह 05 बजकर 26 मिनट तक है. उस दिन परिघ योग सुबह से दोपहर 12 बजकर 12 मिनट तक है और उसके बाद से शिव योग है.

वैशाख पूर्णिमा 2024 पूजा विधि

पूर्णिमा के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. पूजन के बाद ब्राह्मण को पानी से भरा घड़ा और पकवान आदि का दान करना चाहिए. माना जाता है कि इस दिन दान करने से गौदान के समान फल मिलता है. ब्राह्मण को भोजन कराने के बाद ही भोजन करना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि वैशाख पूर्णिमा के दिन शक्कर और तिल का दान करने से पाप नष्ट हो जाते हैं. पुराणों के अनुसार वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि को पूजा-उपासना के लिए काफी महत्वपूर्ण मन जाता है.

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular