आज 8 मई को वैशाख अमावस्या है. आज लोग स्नान और दान करके पुण्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आज के दिन आपको अपने पितरों को खुश करने के लिए तर्पण, दान आदि करना चाहिए. हालांकि जो लोग धन के संकट से जूझ रहे हैं या आर्थिक संकट में फंसे हैं, उनको वैशाख अमावस्या की रात में कुछ खास उपाय करना चाहिए. इस उपाय से आपका वित्तीय संकट दूर हो सकता है और आप स्थिर धन-दौलत के मालिक बन सकते हैं. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी के अनुसार, वैशाख अमावस्या की रात आपको माता लक्ष्मी की विशेष पूजा-अर्चना करनी चाहिए, इससे स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति होती है. बाकी दिनों में जो लोग लक्ष्मी पूजा करते हैं, उनको चंचला लक्ष्मी की प्राप्ति होती है, जो आती हैं और चली जाती हैं. यदि आप चाहते हैं कि आपकी धन-संपत्ति स्थिर रहे, उसमें कमी न हो, हमेशा माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे तो आपको वैशाख अमावस्या की रात माता लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहिए.
वैशाख अमावस्या पर स्थिर धन प्राप्ति का उपाय
वैशाख अमावस्या को प्रदोष काल में आपको धन और वैभव की देवी माता लक्ष्मी की पूजा विधिपूर्वक करनी चाहिए. इसके अलावा आप निशिता काल में भी यह पूजा कर सकते हैं. वैशाख माह में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है. ऐसे में वैशाख अमावस्या की पूजा का महत्व और भी बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें: अक्षय तृतीया के दिन इन 3 राशिवालों पर बरसेगी लक्ष्मी कृपा! नई प्रॉपर्टी, धन प्राप्ति, बड़ी बिजनेस डील का योग
वैशाख अमावस्या को प्रदोष काल या निशिता काल में कमल पर विराजमान माता लक्ष्मी की उस मूर्ति की स्थापना करनी चाहिए, जो धन प्रदान कर रही हों. माता लक्ष्मी की पूजा में 5 कमल के फूल या लाल गुलाब के फूल अर्पित करें और घी के 5 दीप जलाएं. माता लक्ष्मी को पीली कौड़ियां चढ़ाएं. पूजा में शंख का प्रयोग करें. केसर युक्त मखाने की खीर या फिर दूध से बनी सफेद मिठाई का भोग लगाएं. उसके बाद कनकधारा स्तोत्र या श्रीसूक्त का पाठ करें. अंत में कपूर या घी के दीपक से माता लक्ष्मी की आरती करें. इस विधि से पूजा करने से आपको स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति हो सकती है.
वैशाख अमावस्या 2024 लक्ष्मी पूजा का समय
प्रदोष का सूर्यास्त के बाद से प्रारंभ होता है, ऐसे में आज का सूर्यास्त 07:01 पीएम पर होगा. उस समय से आप लक्ष्मी पूजा कर सकते हैं. आज का निशिता मुहूर्त रात 11:56 पीएम से देर रात 12:39 एएम तक है.
ये भी पढ़ें: सौभाग्य योग में वैशाख अमावस्या आज, दान से भी चमक सकती है किस्मत, ज्योतिषाचार्य से जानें पूरी बात
वैशाख अमावस्या 2024: पितरों के लिए जलाएं दीपक
वैशाख अमावस्या की शाम आप अपने पितरों के लिए दीपक जला सकते हैं. यह दीपक आप घर के मुख्य द्वार के बाहर दक्षिण दिशा में या फिर पीपल के पेड़ के नीचे जला सकते हैं. यह दीप आप सरसों के तेल का जला सकते हैं. इससे आपके पितर खुश होंगे और आपको आशीर्वाद प्राप्त होगा, जिससे आपके जीवन में सुख, समृद्धि आ सकती है.
Tags: Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 12:15 IST