Tuesday, November 19, 2024
HomeWorldUSA Election updates: राष्ट्रपति चुनाव की रेस में कमला हैरिस की एंट्री,...

USA Election updates: राष्ट्रपति चुनाव की रेस में कमला हैरिस की एंट्री, आधिकारिक घोषणा से बढ़ी सियासी गर्मी

USA Election updates: उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर से राष्ट्रपति की उम्मीदवारी पर हस्ताक्षर किए. जो बाइडेन के चुनावी दौड़ से बाहर होने के एक सप्ताह के अंदर उन्होंने अपनी उम्मीदवारी पर हस्ताक्षर किए. जबकि शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने इस चुनावी मैदान में कमला को अपना समर्थन दिया. कमला के प्रतिद्वंद्वी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं, जो कि नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को और भी दिलचस्प बनाते हैं.

Also read: Jaishankar in Laos: लाओस के प्रधानमंत्री से जयशंकर की बातचीत, तस्करी पर सख्त रुख

हैरिस का संदेश , देश के नाम

59 वर्षीय हैरिस ने कहा, जो भारतीय और अफ्रीकी मूल की कमला ने X (पूर्व ट्विटर) पर यह जानकारी साझा की और लिखा आज मैंने आधिकारिक तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए फॉर्म पर हस्ताक्षर किए हैं. मैं हर वोट जीतने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी.” डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार ने पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने चुनावी मुकाबले का जिक्र करते हुए कहा, “नवंबर में हमारा जन-शक्ति वाला अभियान जीतेगा.”

Also read: China’s Ultimatum: फिलीपींस में अमेरिकी मिसाइलें? परिणाम भुगतने के लिए रहें तैयार

अगर कमला 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव जीत जाती हैं तो वह न केवल पहली महिला परन्तु पहली भारतीय अमेरिकन, पहली एशियन तथा पहली जमैकन राष्ट्रपति होंगी. हालांकि अभी तक डेमोक्रेटिक पार्टी के किसी और नेता ने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की है. कमला ने 40 से अधिक राज्य प्रतिनिधिमंडलों से समर्थन प्राप्त कर लिया है, जो नामांकन जीतने के लिए आवश्यक प्रतिनिधियों की संख्या को पार कर चुका है.

दिलचस्प बात यह की क्या डेमोक्रेटिक पार्टी का कोई और नेता अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करेगा या हैरिस अकेले ही ट्रंप को टक्कर देंगी?

यह भी देखें

कांवड़ यात्रा पर खतरा, एटीएस तैनात



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular