US Elections 2024: डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को फ्लोरिडा में कंजरवेटिव ग्रुप टर्निंग पॉइंट एक्शन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ईसाइयों को संबोधित करते हुए कहा था कि- ‘5 नवंबर को होने वाले चुनाव में इस देश के ईसाई यदि मुझे वोट देते हैं तो उन्हें फिर से वोट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ट्रंप के इस बयान से देश में चिंता की लहर दौड़ पड़ी है. जो बाइडेन की पार्टी तथा देश के अन्य लोगों को ट्रंप के जीतने पर लोकतंत्र पर खतरा नजर आ रहा है. इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप से फिर एक साक्षात्कार के दौरान पूछा गया कि आप अपने उसे टिप्पणी पर क्या कहना चाहेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी उस टिप्पणी से पीछे हटने की बात को इनकार कर दिया है और उन्होंने फिर से अपने तर्क को दोहराया है कि अगर वह जीत जाते हैं तो देश ठीक हो जाएगा और उन्हें फिर से वोटो की जरूरत नहीं पड़ेगी.
यह भी पढ़ें Wayanad Landslide: मलबे में दबी सैकड़ों जिंदगी… कीचड़ और रेत में फंसने से 123 लोगों की मौत, लैंडस्लाइड ने मचाई भयंकर तबाही
क्या था ट्रंप का बयान ?
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ‘मैं खुद एक ईसाई हूं और ईसाइयों से बहुत प्यार करता हूं. मैंने देखा है कि सालों से इस देश में ईसाइयों को सुविधाओं से दूर रखा गया है. अब वक्त आ गया है कि आप बड़ी संख्या में अपने घर से बाहर निकलें और वोट करें. अगर मैं इस बार जीतता हूं तो सब कुछ ठीक कर दूंगा. मुझे फिर से वोट की जरूरत नहीं पड़ेगी.’ सोमवार को फॉक्स न्यूज़ द्वारा डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक बार फिर से साक्षात्कार किया गया. लॉरा इग्राहम ने ट्रंप से उनके दिए गए बयान पर टिप्पणी करने को कहा और उसे बयान को वापस लेने का अनुरोध किया. इस पर ट्रंप ने उनके इस अनुरोध को खारिज कर दिया और कहा कि मैं अपने बयान पर अडिग रहूंगा. इससे पहले दिसंबर में भी एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा था कि अगर वह चुनाव जीतते हैं तो चुनाव खत्म कर देंगे. वह एक दिन के लिए तानाशाह बनेंगे ताकि मेक्सिको के साथ लगी दक्षिणी सीमा को बंद कर सकें, और ऑयल ड्रिलिंग का विस्तार कर सकें. बाद में ट्रंप ने अपने इस बयान को हास्यास्पद बताकर इसे वापस ले लिया था.
ट्रंप का जितना लोकतंत्र के लिए खतरा- हैरिस
राष्ट्रपति बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ-साथ कई अन्य डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों ने ट्रंप के इस बयान की आलोचना की है. अमेरिका में चल रहे चुनावी अभियान में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने हैं. दोनों जमकर एक दूसरे पर चुनावी वार कर रहे हैं. ऐसे में कमला हैरिस में ट्रंप के इस बयान को तानाशाही बताया है, और लोकतंत्र पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा है कि अगर ट्रंप जीतते हैं तो यह देश के लोकतंत्र पर एक बड़ा खतरा है.
यह भी देखें