US Elections 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद के चुनाव से खुद को पीछे खींच लिया है और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को समर्थन दिया है. कमला हैरिस ने महज 36 घंटों के अंदर अपनी पार्टी के सांसदों से बहुमत पाकर अब डेमक्रैटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की आधिकारिक उम्मीदवार बन चुकी हैं. जो बाइडेन के चुनावी रेस से पीछे हटने के पीछे लोगों ने उनके स्वास्थ्य संबंधी कारण बताए थे, लेकिन बुधवार को बाइडेन ने इन सभी कारणों को नकारते हुए कहा है कि- ‘मैं देश को एक-जूट करने के लिए 2024 के चुनाव से खुद को पीछे कर रहा हूं.’ उन्होंने आगे कहा है कि- ‘मेरे पद से अधिक महत्वपूर्ण मेरे देश की सुरक्षा और लोकतंत्र की रक्षा है, इसलिए मैंने तय किया है कि किसी कठोर और सक्षम युवा के हाथ में देश की बागडोर सौंप दी जाए. यह हमारे देश को आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका है. बाइडेन ने कमला हैरिस की प्रशंसा भी की और आने वाले शेष समय में राष्ट्रपति पद पर पूरी निष्ठा से देश की सेवा करने की बात कही.
यह भी पढ़ें Defamation Case: राहुल गांधी 26 जुलाई को सुल्तानपुर कोर्ट में होंगे पेश, अमित शाह के खिलाफ की थी विवादित टिप्पणी
चुनावी बहस में बाइडेन का विनाशकारी प्रदर्शन
हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच चुनावी बहस हुई थी. इस चुनावी बहस में बाइडेन ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था. बाइडेन के लड़खड़ाते जुबान और बार-बार मुद्दों से भटकती हुई बातों ने उनकी पार्टी की चिंता बढ़ा दी थी. पिछले कुछ हफ्तों से बाइडेन की बढ़ती उम्र और मानसिक तनाव की बातों से उनकी पार्टी के लोगों ने उन पर राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी छोड़ने का दबाव बनाया था. फिर रविवार को बाइडेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव से खुद को बाहर करने का ऐलान किया.
ट्रंप के सामने अब बड़ी चुनौती
जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद से पीछे हटते ही डोनाल्ड ट्रंप के सामने अब एक नई चुनौती आ चुकी है. डोनाल्ड ट्रंप का चुनावी अभियान जो पहले बाइडेन की उम्र और मानसिक स्थिति पर केंद्रित था, अब उन्हें एक नया मुद्दा ढूंढना पड़ेगा. बाइडेन के मुकाबले कमला हैरिस ज्यादा सक्षम और कठोर उम्मीदवार हैं. हाल ही के चुनावी रैली में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर प्रहार करते हुए कहा है कि वह एक कट्टरपंथी पागल हैं, जो देश को नष्ट कर देंगी. उन्होंने यह भी बताया है कि कमला हैरिस अपने गर्भावस्था में आठवीं और नवें महीने में गर्भपात करवाना चाहती थीं. जो जन्म से पहले ही अपने बच्चों को मार डालना चाहती थी वह देश को क्या चलाएंगी. उधर बाइडेन ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वह अगले 6 महीने तक देश की सेवा में लगे रहेंगे. उन्होंने कहा है कि देश को आगे बढ़ाने के लिए मैं अर्थव्यवस्था, लोगों की स्वतंत्रता जैसे कई अन्य कानूनों पर काम करता रहूंगा.
यह भी देखें