Saturday, November 23, 2024
HomeBusinessUPI Payment: नवंबर में इस बैंक के UPI पेमेंट पर लगेगा ब्रेक,...

UPI Payment: नवंबर में इस बैंक के UPI पेमेंट पर लगेगा ब्रेक, जानिए किन दिनों पर रहेगा असर

UPI Payment: एचडीएफसी बैंक ने नवंबर में दो दिनों के लिए अपनी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रखने की सूचना दी है. UPI जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने विकसित किया है जो बैंक खातों के बीच तत्काल भुगतान की सुविधा देता है. बैंक का यह निर्णय सिस्टम में मेंटेनेंस कार्य के कारण लिया गया है, जिसके चलते ग्राहक इन दो दिनों में UPI का उपयोग नहीं कर पाएंगे. इसकी जानकारी बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध है, और ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर पर भी सूचना भेजी जा रही है. इस असुविधा से करोड़ों ग्राहक प्रभावित होंगे.

नवंबर में एचडीएफसी बैंक की UPI सेवा में अस्थायी डाउनटाइम

एचडीएफसी बैंक ने नवंबर में UPI सेवाओं के अस्थायी डाउनटाइम का ऐलान किया है. 5 नवंबर, 2024 को आधी रात 12:00 बजे से 2:00 बजे तक और 23 नवंबर, 2024 को आधी रात 12:00 बजे से सुबह 3:00 बजे तक बैंक की UPI सेवाएं मेंटेनेंस के कारण अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगी. इस अवधि के दौरान, बैंक के चालू और बचत खाताधारकों के साथ-साथ एचडीएफसी द्वारा जारी किए गए रुपे क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए वित्तीय और गैर-वित्तीय लेन-देन समेत सभी UPI-संबंधित सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.

Also Read: Success Story: बिहार के बस ड्राइवर के बेटे ने कर दिया कमाल, रिक्शा चलाकर खड़ी कर दी 400 करोड़ की कैब कंपनी

प्रभावित प्लेटफ़ॉर्म और सेवाएं

इस मेंटेनेंस से एचडीएफसी बैंक का अपना मोबाइल बैंकिंग ऐप और अन्य प्रमुख डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म जैसे Google Pay, WhatsApp Pay, Paytm, Shriram Finance, MobiKwik, और Kredit.Pe जैसे थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन पर भी UPI सेवाएं प्रभावित होंगी. इन सेवाओं में रुकावट के कारण उपभोक्ता भुगतान, धन हस्तांतरण, और अन्य लेन-देन करने में असमर्थ होंगे. बैंक द्वारा इस अस्थायी असुविधा के बारे में ग्राहकों को पहले से सूचित किया जा रहा है ताकि वे वैकल्पिक व्यवस्था कर सकें.

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) की शुरुआत 11 अप्रैल 2016 को हुई थी. इसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) और भारतीय बैंक संघ (IBA) के सहयोग से विकसित किया गया था. UPI का उद्देश्य डिजिटल लेनदेन को सरल, तेज़ और सुरक्षित बनाना था, जिससे लोग मोबाइल ऐप के माध्यम से तुरंत बैंक खातों के बीच पैसे भेज और प्राप्त कर सकें.

आरंभ में कुछ चुनिंदा बैंकों के साथ शुरू की गई UPI सेवा आज देश के लगभग सभी प्रमुख बैंकों और डिजिटल पेमेंट ऐप्स के साथ जुड़ी हुई है और भारत में डिजिटल लेन-देन का एक महत्वपूर्ण साधन बन चुकी है.

Also Read: Ravindra Jadeja Net Worth: संपत्ति हो तो ऐसी, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की शाही ठाट-बाट वाली जिंदगी



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular