Monday, November 18, 2024
HomeBusinessUPI : इंटरनेशनल हो गई है देश की यह तकनीक, पड़ोसी देश...

UPI : इंटरनेशनल हो गई है देश की यह तकनीक, पड़ोसी देश नेपाल में बज रहा है डंका

UPI : हमारे देश का UPI विदेशों में भी लोकप्रिय हो रहा है, खास तौर पर नेपाल (Nepal) के लोग लेन-देन के लिए इसका इस्तेमाल करना पसंद कर रहे हैं. 6 महीने से भी कम समय में नेपाल में 100,000 से ज़्यादा क्रॉस-बॉर्डर UPI लेन-देन हुए हैं, जिनमें से ज़्यादातर व्यक्ति-से-व्यापारी (P2M) हैं. यह सेवा NIPL की ओर से NPCI की अंतरराष्ट्रीय शाखा PhonePe के साथ साझेदारी में मार्च 2024 में शुरू की गई थी. हाल ही में मालदीव ने भी अपने लोगों के लिए UPI भुगतान सक्षम करने के लिए भारत के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

नेपाल में मची UPI की धूम

नेपाल के साथ हुए समझौते के अनुसार, भारतीय अब नेपाल में व्यापारियों को UPI का उपयोग करके आसानी से भुगतान कर सकते हैं. NPCI इंटरनेशनल के एक प्रवक्ता ने बताया कि नेपाल में विदेशी आगंतुकों का सबसे बड़ा समूह भारतीय हैं, जिसके कारण वहां UPI लेनदेन में वृद्धि हुई है. इसी तरह, नेपाल के लोग भी भारत में भुगतान के लिए UPI का उपयोग कर सकते हैं, जैसे दुकानों पर, यात्रा बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, होटल आदि के लिए. और सबसे अच्छी बात यह है कि इन लेनदेन के लिए UPI का उपयोग करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है.

Also Read : Mutual Fund : मार्केट में आया एक नया Mutual Fund, इन निवेशकों को होगा फायदा

विदेश में पॉपुलर हो रहा UPI

NIPL ने नेपाल एसबीआई बैंक लिमिटेड (NSBL) के साथ मिलकर नेपाल में रुपे कार्ड शुरू किया है, जिससे दोनों देशों के बीच वित्तीय लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा. NPCI विकसित UPI मोबाइल बैंकिंग लेनदेन को सरल बनाता है, जिससे खातों के बीच तुरंत धन हस्तांतरण संभव हो जाता है. भारत की UPI सेवा अब भूटान, नेपाल, मॉरीशस, सिंगापुर, फ्रांस, श्रीलंका, यूएई और हाल ही में शामिल मालदीव सहित कई देशों में उपलब्ध है. एनपीसीआई ने यूपीआई भुगतान में 45% वार्षिक वृद्धि और लेनदेन मूल्य में 35% की वृद्धि की रिपोर्ट की है, जो जुलाई में 20.64 लाख रुपये तक पहुंच गई.

Also Read : Reliance : जल्द गुजरात मे शुरू होंगी सोलर गीगा-फैक्टरी, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सुनाई खुशखबरी


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular