Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentUpcoming South Movies Of 2024: इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों के...

Upcoming South Movies Of 2024: इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों के नाम जान लें, वरना बाद में पछताएंगे

Upcoming South Movies Of 2024: हिंदी फिल्मों से ज्यादा आज के समय में दर्शन साउथ की फिल्मों को देखना ज्यादा पसंद करते हैं. इसका कारण यह भी है कि दर्शकों को एक ही फिल्म में एक्शन, कॉमेडी, सस्पेंस, ड्रामा, रोमांस और थ्रिल देखने को मिल जाता है. ऐसे में अगर आप साउथ की फिल्मों का इंतजार कर रहे थे तो आज हम आपके लिए इस साल रिलीज होने वाली साउथ की सभी फिल्मों के नाम लेकर आए हैं, जिन्हें देखने के बाद आपको मजा ही नहीं बल्कि बहुत मजा आने वाला है.

गेम चेंजर

एस. शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म गेम चेंजर में साउथ सुपरस्टार राम चरन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म की कहानी एक ईमानदार आईएएस ऑफिसर की है, जो निष्पक्ष चुनाव के लिए काम करता है, ताकि देश से भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारी नेता खत्म हो जाए. यह अपकमिंग फिल्म सितंबर 2024 में रिलीज होने वाली है.

कल्कि 2898 AD

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी कल्कि 2898 एडी, एक साइंस फिक्शन फिल्म है. इस अपकमिंग फिल्म को पूरे 600 करोड़ रुपए के बजट पर बनाया गया है. कल्कि की कहानी विष्णु के 10 वें अवतार कल्कि की है, जो दुनिया को प्रलय से बचने के लिए इस धरती पर प्रकट हुआ है. इस फिल्म में दर्शकों को साउथ सुपरस्टार प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हसन समेत कई बेहतरीन कलाकार नजर आने वाले हैं. नाग अश्विन की यह फिल्म 27 जून 2024 को सिनेमाघर पर दस्तक देने के लिए तैयार है.

Also Read Upcoming Films Of June 2024: सिनेमाघरों में जल्द एंट्री होगी इन फिल्मों की, जो इस बोरिंग जून को एंटरटेनिंग बना देंगी

ओजी

ओजी एक तेलुगु फिल्म है, जिसका डायरेक्शन सुजीत ने किया है. इस फिल्म में साउथ के जाने माने एक्टर पवन कल्याण मुख्य भूमिका में हैं. इनके अलावा फिल्म में इमरान हाशमी, श्रिया रेड्डी, प्रियंका मोहन और अर्जुन दास समेत कई एक्टर्स नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 27 सितंबर 2024 को रिलीज होगी.

देवरा: पार्ट 1

कोरातला सिवा के निर्देशन में बनी देवरा एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इस अपकमिंग फिल्म में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं. देवरा को लगभग 300 करोड़ रुपए के बजट पर बनाया गया है. यह फिल्म दो भागों में रिलीज होने वाला है, जिसमें से इसका पहला भाग 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगा.

पुष्पा 2: द रूल

सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2: द रूल एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी. यह फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई पुष्पा: द राइज का सीक्वल है.

इंडियन 2

एस. शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म इंडियन 2 में कमल हसन मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 12 जुलाई 2024 को रिलीज होने वाली है. फिल्म में कमल हसन के अलावा प्रिया भवानी शंकर, रकुल प्रीत, सिद्धार्थ समेट और भी बहुत से एक्टर्स नजर आएंगे. यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज होगी.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular