Upcoming OTT Releases: हसीन दिलरूबा, कल्कि 2898 एडी और मुंज्या जैसी एक्शन-थ्रिलर फिल्में देखने के बाद अगर आप भी नई थ्रिलिंग कहानी और जबरदस्त एक्शन का इंतजार कर रहे हैं, तो तैयार हो जाइए क्योंकि इस हफ्ते नई वेब सीरीज और फिल्मों की ओटीटी पर बौछार होने वाली है, जिसे देखकर आपको मजा आ जाएगा.
बडी
इस साल टॉलीवुड फिल्मों और सीरीज का दबदबा देखने को मिला है. ऐसे में अगर आप भी किसी दमदार साउथ की सीरीज का इंतजार कर रहे हैं, तो अल्लू सिरीश की बडी को देखने के लिए तैयार हो जाइए. इस वेब सीरीज की कहानी ट्रैफिक कंट्रोल ऑफिसर की है, जिसका नाम पल्लवी है. पल्लवी का एक्सीडेंट हो जाता है और उसकी आत्मा उसके शरीर से निकलकर एक टेडी बियर में घुस जाती है. इस एक्शन सीरीज को आप 30 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Also Read: Kalki 2898 AD OTT Release Date: प्रभास की फिल्म इस ओटीटी पर होगी रिलीज, अभी नोट कर लें डेट
Also Read: Munjya OTT Release: इस ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म मुंज्या, अकेले देखने की ना करें हिम्मत, नहीं तो निकल जाएगी चीख
ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग 4
एक्शन सीरीज के बाद थोड़ी मारधाड़ वाली क्राइम थ्रिलर सीरीज देखना हो तो ‘ओनली मर्डर्स द बिल्डिंग 4’ की डेट नोट कर लीजिए. इस वेब सीरीज की कहने तीन दोस्तों की है, जो क्राइम पर बेस्ड एक पॉडकास्ट शुरू करते हैं. इसे आप 27 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
आईसी 814- द कंधार हाईजैक
अभिनव सिन्हा की इस वेब सीरीज के नाम से आप समझ गए होंगे इसकी कहानी एक हाईजैक की घटना के इर्द गिर्द घूमती है. लेकिन आपको बता दें कि इस अपकमिंग सीरीज की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है, जो साल 1999 में हुए हाईजैक की है. यह सीरीज 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाने आ रही है.
मुर्शीद
एक्शन और क्राइम से भरपूर इस अपकमिंग फिल्म की कहानी एक ऐसे आदमी की है, जो पहले एक खतरनाक डॉन हुआ करता था. लेकिन अपने परिवार के लिए वह उन सब काम को छोड़कर एक साधारण जीवन जीता है. लेकिन अचानक जब उसके बेटे पर बात बन आती है, तो वह अपने पुराने अवतार में चला जाता है. इस फिल्म को जी5 पर 30 अगस्त को देख सकते हैं.
गॉडजिला एक्स कॉन्ग द न्यू अंपायर
गॉडजिला की दुनिया देखने में दिलचस्पी है तो तैयार हो जाइए. क्योंकि इस बार थिएटर्स और टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा पर 29 अगस्त को ‘गॉडजिला एक्स कॉन्ग द न्यू अंपायर’ रिलीज होगा. इसकी कहने किंग कॉन्ग और गॉडजिला के बीच के मुकाबले को दिखाती है.