Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentUpcoming OTT Release: ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक देंगी ये बाजा फाड़ फिल्में

Upcoming OTT Release: ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक देंगी ये बाजा फाड़ फिल्में

Upcoming OTT Release: ओटीटी पर नई फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार अब खत्म हुआ. दरअसल, ओटीटी ने इस वीकेंड आपके मनोरंजन की पूरी व्यवस्था कर दी है. आज हम आपको इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों के नाम बताएंगे, जिन्हें देखकर आप हंसते-हंसते लोट-पोट भी होंगे और आपका दिमाग सस्पेंस से चकराने भी लगेगा.

गुरुवायूर अंबालानादायिल

विपिन दास के निर्देशन में बनी गुरुवायुर अंबालानादायिल एक मलयालम कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 27 जून 2024 को रिलीज हो चुकी है. फिल्म में मुख्य किरदार पृथ्वीराज सुकुमारन, निखिला विमल और अनस्वरा राजन में निभाया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के समय ताबड़तोड़ कमाई की थी.

शर्माजी की बेटी

शर्मा जी का बेटा नहीं आज हम फिल्म शर्मा जी की बेटी की बात करने जा रहे हैं, जिसका निर्देशन ताहिरा कश्यप ने किया है. शर्मा जी की बेटी 28 जून को अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम होगी. फिल्म में मुख्य किरदार साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता और सैयामी खेर निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी तीन औरतों और दो टीनेजर्स की रोजमर्रा जिंदगी को दर्शाती है.

Also Read OTT Releases: हाउस ऑफ द ड्रैगन सीजन 2 से लेकर शर्माजी की बेटी तक, घर बैठे देखें सस्पेंस और एक्शन से भरी ये फिल्में-सीरीज

रौतू का राज

नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर रौतू का राज ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 28 जून 2024 को रिलीज होगी. दरअसल फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, जिसकी कहानी उत्तराखंड के मशहूर हिल स्टेशन मसूरी के गांव रौतू की बेली की है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंस्पेक्टर दीपक सिंह नेगी का किरदार निभाया है, जो बेली के ब्लाइंड स्कूल में हुए वार्डन की रहस्यमई मौत के इर्द-गिर्द घूमती है.

द फैमिली स्टार

परशुराम के निर्देशन में बनी फिल्म द फैमिली स्टार एक तेलुगू रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें मुख्य किरदार विजय देवराकोंडा और मृणाल ठाकुर ने निभाया है. यह फिल्म जियो सिनेमा पर 28 जून 2024 को रिलीज होगी. इस फिल्म की कहानी गोवर्धन नाम के व्यक्ति के इत्तर घूमती है, जो एक धार्मिक परिवार से आता है उसे पर अपनी जॉइंट फैमिली को संभालने की जिम्मेदारी होती है. लेकिन उसकी जिंदगी में एक मोड़ तब आता है, जब उसके यहां एक किराएदार आती है, जिसका नाम है इंदु.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular