खोसला का घोसला 2 की अनाउंसमेंट से उत्साहित स्टार कास्ट
Upcoming Movies: खोसला का घोसला को रिलीज हुए 18 साल हो चुके हैं, और आज भी यह फिल्म सिनेप्रेमियों के बीच बेहद पॉपुलर है. अब दर्शक जल्द ही इस फिल्म के सीक्वल के साथ इस परिवार को फिर से स्क्रीन पर देख सकेंगे. निर्माता सवीता राज ने एक इंटरव्यू में इस मोस्ट अवेटेड सीक्वल के बारे में अपने विचार शेयर किए. सवीता ने कहा, हम सभी जल्द ही पार्ट 2 में एक साथ आ रहे हैं, जिससे फिल्म की टीम बेहद एक्साइटेड है. अभिनेता रणवीर शौरी ने इस खबर को आज की सबसे अच्छी खबर कहा.
पुराने दिनों की यादें और टीम का रीयूनियन
हाल ही में, खोसला का घोसला की टीम फिर से एकजुट हुई और फिल्म की यादों को ताजा किया. इस दौरान फिल्म के फिर से रिलीज होने की खबर भी सामने आई, जो 18 अक्टूबर को होगी. अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म के कल्ट स्टेटस पर चर्चा करते हुए कहा कि ‘खोसला का घोसला’ उनके जीवन की एक बहुत ही खास फिल्म है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के सेट पर सभी ने जीवनभर के रिश्ते बनाए हैं, और आज भी लोग फिल्म के डायलॉग्स को याद करते हैं.
कल्ट फिल्म का री-रिलीज और नई पीढ़ी के साथ कनेक्शन
अनुपम खेर ने कहा, यह फिल्म हमेशा उन एक्टर्स के साथ जुड़ी रहेगी जिन्होंने इसमें काम किया. अभिनेता परवीन डबास और तारा शर्मा ने भी इस फिल्म के प्रति अपने प्रेम और जुड़ाव को साझा किया. परवीन ने कहा, यह एक आइकॉनिक फिल्म है. यह हम सभी के साथ जुड़ी हुई है.
फिल्म के बारे में
निर्देशक दिबाकर बनर्जी की 2006 में आई फिल्म ‘खोसला का घोसला’ एक शानदार कॉमेडी फिल्म है, जो आज भी दर्शकों से सीधा कनेक्शन बनाती है. यह फिल्म प्रॉपर्टी स्कैम और जनरेशन गैप जैसी सामाजिक समस्याओं पर बेहद चतुराई से प्रकाश डालती है. जयदीप साहनी द्वारा लिखी गई इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में बोमन ईरानी, विनय पाठक, किरण जुनेजा जैसे बेहतरीन कलाकारों ने भी अपने दमदार किरदार निभाए थे.
सीक्वल के प्रति फैंस की बढ़ती उत्सुकता
फिल्म में अनुपम खेर ने एक मिडिल-क्लास दिल्लीवाले कमल किशोर खोसला का किरदार निभाया था, जो अपनी ज़मीन को वापस पाने की कोशिश करता है, जिसे एक बिल्डर खुराना (बोमन ईरानी) ने कब्जे में ले लिया है. इस फिल्म को नेशनल अवार्ड में ‘बेस्ट फीचर फिल्म इन हिंदी’ का खिताब भी मिला था. तारा शर्मा ने कहा, “
खोसला का घोसला एक अनोखी फिल्म है, इसका री-रिलीज बहुत खास है क्योंकि इससे यह फिल्म नई पीढ़ी को देखने को मिलेगी. वास्तव में मेरे बच्चे इस फिल्म को बहुत पसंद करते हैं.
Also read:Khosla Ka Ghosla Re-Release: 18 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है ये कॉमेडी फिल्म, इस तारीख को फिर से होगी रिलीज
Also read:Revisiting Khosla Ka Ghosla: 18 साल बाद भी लोगों के दिलों में बसी है यह अनोखा कॉमेडी क्लासिक फिल्म
Also read:Feel Good Movies: अगर लाइफ में लग रहा है सब डाउन, तो ये 5 फिल्में आपके मूड को बनाएंगी एकदम टॉप