Upcoming Movie: बॉलीवुड की नदियों पार गर्ल जान्हवी कपूर और शेरशाह स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही मैडॉक फिल्म्स की नई फिल्म में नजर आने वाले है, लंबे समय से फिल्म से जुड़ी काफी अपडेट्स सामने आ रही थी, अब फिल्म के टाइटल से जुड़ी एक खबर सामने आई है, इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का टाइटल होगा परम सुंदरी, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने पहले एक थ्रिलर में काम करने का सोचा था, लेकिन बाद में इस रोम-कॉम पर सहमति बनी.
नार्थ इंडिया और केरल के कल्चर का रोमांटिक मेल
फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘दसवीं’ जैसी फिल्म बना चुके हैं. परम सुंदरी की कहानी एक टिपिकल रोम-कॉम की तरह है, जिसमें दो अपोजिट कल्चर के किरदार एक दूसरे के प्यार में गिर जायेंगे, फिल्म में सिद्धार्थ दिल्ली के एक अमीर बिजनेस टायकून का किरदार निभा रहे हैं, जबकि जान्हवी एक केरल की स्ट्रांग और मॉडर्न लड़की के किरदार में नजर आयेंगी.
दिसंबर से शुरू होगी शूटिंग
मिड डे और पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और दिसंबर में इसकी शूटिंग शुरू करने का प्लान है. पहला शेड्यूल दिल्ली में सिद्धार्थ के साथ शुरू होगा, जिसके बाद टीम केरल जाएगी और फिर मुंबई के स्टूडियो में बने सेट्स पर बाकी फिल्म की शूटिंग होगी. मुंबई में दो खास सेट बनाए जाएंगे—दिल्ली के एक बड़े घर का बड़ा सेट और केरल के ट्रेडिशनल घरों की एक खास झलक को दिखाते हुए बड़ा सेट बनाया जाएगा.
कॉस्ट्यूम और कैमियो की खास तैयारी
फिल्म के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइनर शीतल शर्मा को साइन किया गया है, जिन्होंने हाल ही में ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ पर काम किया था. सूत्रों की माने तो फिल्म के नाम का आइडिया कृति सेनन के ‘मिमी’ के फेमस डांस नंबर से लिया गया है, जिससे कयास लगाया जा रहा है कि कृति फिल्म में कैमियो कर सकती हैं. हालांकि, निर्माता अभी इसपर चुप्पी साधे हुए हैं.
दर्शकों को क्या है उम्मीद?
फिल्म ‘परम सुंदरी’ में एक दिलचस्प क्रॉस-कल्चरल रोमांटिक कहानी दिखाई जाएगी, जो नॉर्थ इंडिया और साउथ इंडिया की संस्कृति का अद्भुत मिलन है. दर्शक सिद्धार्थ और जान्हवी को एक नए अंदाज में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
Also read:Kiara Advani-Sidharth Malhotra: शेरशाह के बाद सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करते नजर आयेंगे सिद्धार्थ-कियारा, रिपोर्ट
Also read:जान्हवी कपूर ने बताया क्यों चुनी कठिन राह, बोली…बड़ी कमर्शियल फिल्में कर सकती थी