Friday, December 20, 2024
HomeEntertainmentUpcoming Movie: सिंघम और भूल भुलैया के शोर के बीच बॉक्स ऑफिस...

Upcoming Movie: सिंघम और भूल भुलैया के शोर के बीच बॉक्स ऑफिस की और बढ़ रहा है बवंडर, बेबी जॉन का टीजर है ब्लॉकबस्टर 

Upcoming Movie: साल 2024 के बड़े फ़िल्मी धमाल की तैयारी जोरो पर है, और हर किसी की नज़रें ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ पर टिकी हुई थीं. लेकिन जैसे ही बॉलीवुड में एक चुपके से टीज़र रिलीज़ हुआ, सबकी उम्मीदें बदल गईं. ये टीजर था वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ का, जिसने आते ही थिएटर ओनर्स और मीडिया को दीवाना बना दिया. 

बेबी जॉन का तीसरा बदला सिनेमा का मैदान 

सुनने में भले ही ‘बेबी जॉन’ का नाम बच्चों की कहानी जैसा लगे, लेकिन असल में यह फिल्म एक जबरदस्त थ्रिलर होने वाली है. जैसे ही फिल्म का टीजर मीडिया को दिखाया गया, थिएटर मालिकों ने पूरे दिन सिर्फ इस फिल्म के शो चलाने की जिद पकड़ ली. इतना ही नहीं, यह फिल्म 2024 के क्रिसमस पर बिना किसी दूसरी बड़ी फिल्म के मुकाबले में आ रही है, क्योंकि कोई भी फिल्म इससे टकराने की हिम्मत नहीं कर रही.

Baby john

जैकी श्रॉफ का खौफनाक विलन लुक 

टीजर में सबसे चौंकाने वाला मोमेंट था जैकी श्रॉफ का विलन लुक.उन्हें देखकर सबकी सांसें थम गईं. जैकी दादा इस फिल्म में ‘बब्बर शेर’ के रोल में हैं, और उनका ये नया अवतार बॉलीवुड में पहले कभी नहीं देखा गया. ऐसा लगता है जैसे उनके किरदार की कोई खतरनाक बैकस्टोरी होगी, जो दिमाग को हिला देने वाली होगी. 

वरुण धवन का डबल रोल का धमाका 

वरुण धवन इस फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे. एक तरफ वो एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं, जो अपनी जवानी में गुंडों से भिड़ता है और लोगों का हीरो बन जाता है. दूसरी तरफ, वो एक और किरदार में हैं जो ‘बेबी डॉन’ के नाम से जाना जाएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि ये किरदार बेहद खतरनाक और शक्तिशाली होगा, और उनका ट्रांसफॉर्मेशन फिल्म में देखने लायक होगा.

एटली की डायरेक्शन और सलमान खान का सरप्राइज कैमियो 

इस फिल्म के डायरेक्टर एटली हैं, जिन्होंने साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘थैरी’ बनाई थी. लेकिन ‘बेबी जॉन’ कोई साधारण रिमेक नहीं है. इस फिल्म में कई बदलाव किए गए हैं ताकि वरुण धवन का किरदार और दमदार नजर आए. साथ ही, फिल्म में सलमान खान का एक सुपर कैमियो होगा, जिसमें वो एक पुलिस कॉप का रोल निभाते दिखेंगे। बताया जा रहा है कि सलमान खान का यह किरदार वरुण धवन के गुरुजी के तौर पर नज़र आएगा, जो फिल्म के क्लाइमेक्स में विलन बब्बर शेर से भिड़ेगा. 

दिवाली पे टूटा तीसरा बॉम 

सबसे बड़ी खबर यह है कि ‘बेबी जॉन’ का 5 मिनट का सीक्रेट टीजर दिवाली पर ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ के साथ थिएटर में अटैच किया जाएगा. माना जा रहा है कि इस टीजर के रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच जाएगा और बॉलीवुड का खेल ही बदल जाएगा. 2024 के फिनाले की ओर बढ़ते हुए, सभी की नजरें ‘बेबी जॉन’ पर टिकी हैं. अब देखना यह है कि क्या ‘सिंघम ‘, ‘भूल भुलैया’ और ‘बेबी जॉन’ बॉक्स ऑफिस पर वो काम कर पाएंगे, जिसे 2024 की अन्य फिल्मों ने शुरू किया था.

Also read:Baby John: वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ से जैकी श्रॉफ का खतरनाक टीजर रिलीज, बब्बर शेर बन इस दिन मचाएंगे तबाही

Also read:Baby john: वरुण धवन के नए अवतार ने इंटरनेट पर मचाई धूम

Also read:Salman Khan: बेबी जॉन ही नहीं इन फिल्मों में भी कैमियो करेंगे सलमान खान, तीसरी वाली थिएटर्स में मचाएगी धमाल



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular