Saturday, November 30, 2024
HomeSportsIPL Auction 2025 में अनसोल्ड, अब जड़ दिया 28 गेंद में सबसे...

IPL Auction 2025 में अनसोल्ड, अब जड़ दिया 28 गेंद में सबसे तेज टी20 शतक

IPL Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी में हर खिलाड़ी के लिए अच्छी खबर लेकर नहीं आई. कई ऐसे भारतीय और विदेशी खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें इस मेगा नीलाम में कोई भी खरीदार नहीं मिला. इसमें से एक नाम गुजरात के बल्लेबाज उर्विल पटेल का भी है. 10 में से किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनके लिए बोली नहीं लगाई. अंत में यह खिलाड़ी अनसोल्ड रह गया. इस बड़े झटके के बावजूद उर्विल ने चल रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिर्फ 28 गेंद पर शतक जड़ सभी को चौंका दिया.

IPL Auction: उर्विल ने पंत का तोड़ा रिकॉर्ड

उर्विल का यह 28 गेंद में बनाया गया यह शतक टी20 प्रारूप में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे तेज शतक है. कल तक, यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम था. उन्होंने 2018 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंदों में शतक लगाया था. इस सूची में अब तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाया था. उर्विल दुनिया भर में सबसे तेज टी20 शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं.

SMAT: ईशान किशन ने 23 गेंद पर जड़ दिए 77 रन, चौके-छक्के की बरसात से 27 गेंद में ही जीता झारखंड

Syed Mushtaq Ali Trophy: दिल्ली ने रचा इतिहास, T20 में सभी 11 खिलाड़ियों से कराई गेंदबाजी

IPL Auction: खेली 113 रनों की नाबाद पारी

उर्विल सलामी बल्लेबाज के तौर पर आए और 35 गेंद पर नाबाद 113 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 12 छक्के और 7 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 322.86 का रहा. उनकी इस शतकीय पारी के दम पर गुजरात ने 156 रनों का लक्ष्य 10.2 ओवर में हासिल कर लिया और 8 विकेट से त्रिपुरा पर जीत दर्ज कर ली. इतिहास रचने के बाद उर्विल ने भारत के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ हुई बातचीत को याद किया.

IPL Auction: सूर्यकुमार यादव को मानते हैं अपना आदर्श

इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, “उन्होंने (सूर्यकुमार) मुझे बल्लेबाजी के कई टिप्स दिए. उन्होंने कहा, ‘निडर होकर खेलो. गेंद पर ध्यान केंद्रित करो, लेकिन पहले गेंदबाज को देखो, उसके एक्शन, उसके हाथ और उंगलियों की हरकतों पर ध्यान दो. हमेशा खुद का समर्थन करो.’ उर्विल ने कहा कि जब भी वे मैदान पर जाते हैं तो मुझे हमेशा सूर्यकुमार के शब्द याद आते हैं. दोनों एक ही दृष्टिकोण से बल्लेबाजी करते हैं और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि गेंदबाज कौन है.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular