Thursday, December 5, 2024
HomeWorldBrian Thompson shot: यूनाइटेड हेल्थकेयर के CEO ब्रायन थॉम्पसन को न्यूयॉर्क में...

Brian Thompson shot: यूनाइटेड हेल्थकेयर के CEO ब्रायन थॉम्पसन को न्यूयॉर्क में गोली मारी गई, हालत गंभीर

Brian Thompson shot: यूनाइटेड हेल्थकेयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रायन थॉम्पसन को सुबह न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में गोली मारी गई. थॉम्पसन को गोली सीने में लगी है. न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार थॉम्पसन को गंभीर हालत में माउंट सिनाई वेस्ट अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

अपराधियों की तलाश जारी

ब्रायन थॉम्पसन को गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए. पुलिस बंदूकधारियों की तलाश कर रही है. पुलिस के अनुसार अपराधियों ने सीईओ को टारगेट कर हमला किया.

यूनाइटेड हेल्थकेयर के वार्षिक निवेशक सम्मेलन के दौरान हुआ हमला

पुलिस के अनुसार सीईओ थॉम्पसन पर हमला यूनाइटेड हेल्थकेयर के वार्षिक निवेशक सम्मेलन के दौरान हुआ. सम्मेलन की तैयारी के लिए सीईओ बहुत जल्द कार्यक्रम स्थल पहुंच गए थे.

Also Read: French Government in Crisis: फ्रांस में सरकार पर संकट, अविश्वास प्रस्ताव से बदल सकती है सियासी तस्वीर

ब्रायन थॉम्पसन 2021 में बने थे यूनाइटेड हेल्थकेयर के CEO

ब्रायन थॉम्पसन को अप्रैल 2021 में यूनाइटेड हेल्थकेयर का CEO नियुक्त किया गया था. यूनाइटेड हेल्थकेयर अमेरिका और विश्व स्तर पर 100000 से अधिक लोगों को रोजगार देता है. यह यूनाइटेड हेल्थ ग्रुप का हिस्सा है, जिसे फॉर्च्यून 500 में 5वें स्थान पर रखा गया है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular