Greeting Custom Of Tibet : दुनियाभर के देशों में अलग-अलग संस्कृति और परंपराएं हैं, जिनका निर्वाहन वहां के लोग करते हैं. इन परंपराओं के जरिए ही लोग एक दूसरे का आदर करते हैं, शुभकामनाएं देते हैं और अपने अतिथि का स्वागत भी करते हैं. हमारे देश में जब कोई मेहमान आता है तो हम उसका स्वागत हाथ जोड़कर और नमस्ते बोलकर करते हैं. इसी तरह कहीं झुकर प्रणाम करने और कहीं हाथ मिलाकर हैलो बोलने की परंपरा है. लेकिन यदि कोई आपको जीभ दिखाए तो? हमारे यहां जीभ दिखाने को भले अच्छा शिष्टाचार ना माना जाता हो, लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां लोग जीभ दिखाकर अपने मेहमानों का स्वागत और सम्मान करते हैं. आइए जानते हैं इस देश और यहां की परंपराओं के बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
जीभ दिखाने का मतलब स्वागत
जीभ दिखाकर स्वागत और सम्मान प्रदर्शित करने की अनोखी परंपरा तिब्बत की है. यहां जब आप जाएंगे तो यहां के लोग आपका स्वागत जीभ दिखाकर करेंगे. इसका यह मतलब कतई नहीं है कि वे आपको चिढ़ा रहे हैं, बल्कि यह परंपरा तिब्बत में सदियों से चली आ रही है.
यह भी पढ़ें – राशि के अनुसार हो हेयर स्टाइल, मेष राशि के जातक रखें छोटे बाल, जानें 12 राशि के पुरुषों के लिए कौन सा हेयरकट शुभ
घर बुलाने का मतलब दोस्ती का संकेत
यदि तिब्बती लोग आपको अपने घर में उनके साथ समय बिताने के लिए आमंत्रित करते हैं, तो यह दोस्ती का संकेत है. ऐसे में आप उनके लिए उपहार जरूर ले जाएं. आपको बता दें कि, यहां फल या अन्य खाद्य पदार्थ को उपहार के रूप में देखा जाता है.
सफेद दुपट्टे से होगा सम्मान
तिब्बती संस्कृति में, खाटा (जिसे आमतौर पर हाडा कहा जाता है) एक सफेद बुना हुआ दुपट्टा होता है. यह खाटा पवित्रता और वफादारी का प्रतीक होता है. इसे लोग सिर पर या कंधे पर लपेटते हैं. यहां के लोग इसे अपनों से बड़ों का स्वागत करते समय या वहां के मंदिरों या मठ में जाते समय सम्मान के रूप में देखते हैं.
यह भी पढ़ें – भोजन में बार-बार बाल का निकलना नहीं है सामान्य, ये कुंडली में बड़े दोष का संकेत, जानें क्या कहते हैं ज्योतिष
सिर झुकाने का मतलब अभिवादन
तिब्बत में परंपरागत रूप से सिर को पवित्र माना जाता है और इसे छूने की अनुमति अजनबियों या परिवार के बाहर के लोगों को नहीं होती. हालांकि, जब आप वहां जाते हैं तो वह आपका अभिवादन अपना सिर आपकी तरफ झुकाकर या आपके सिर से सिर सटा कर और मुस्कुराकर करते हैं. ये उनके मिलनसार स्वभाव का प्रतीक है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 10:38 IST