Monday, December 16, 2024
HomeBusinessUnion Budget: 'इंडिया' ब्लॉक के सांसद कल बजट के खिलाफ संसद में...

Union Budget: ‘इंडिया’ ब्लॉक के सांसद कल बजट के खिलाफ संसद में करेंगे प्रदर्शन

Union Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश आम बजट पर विपक्षी इंडिया गठबंधन की त्योरियां चढ़ गई हैं. इंडिया गठबंधन ने इसे भेदभाव पूर्ण बजट करार दिया है. साथ ही विपक्ष कल संसद में विरोध प्रदर्शन की बात कर रहा है. मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न विपक्षी दलों ने बजट को लेकर चर्चा की. इंडिया के नेताओं ने आरोप लगाया कि बजट में भेदभाव किया गया है.

इंडिया गठबंधन करेगा विरोध प्रदर्शन
इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने बजट को लेकर चर्चा की. बजट में भेदभाव बरतने का आरोप लगाया. कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि हमने बजट पर चर्चा की. जहां-जहां गैर-बीजेपी सरकार है, वहां विकास के नाम पर बजट को ब्लैक आउट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हम कल संसद में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि हम संसद के अंदर भी अपनी आवाज उठाएंगे. ये बीजेपी का बजट नहीं है, ये पूरे देश का बजट है. इसे ऐसे पेश किया गया जैसे यह बीजेपी का बजट हो.

मोदी सरकार ने पेश किया नकलची और कुर्सी बचाओ बजट- कांग्रेस
बता दें, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट को कांग्रेस ने नकलची और कुर्सी बचाओ बजट करार दिया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बजट में कई बातें कांग्रेस की घोषणापत्र से लिए गए है. कांग्रेस घोषणा पत्र की कुछ मुख्य बातों का कॉपी पेस्ट किया गया है. विपक्षी दल कांग्रेस ने यह भी कहा है कि बजट में महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए है. इसमें आम आदमी को राहत देने की कोशिश नहीं की गई है. मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की तरक्की वाला नहीं बल्कि मोदी सरकार बचाओ बजट पेश किया है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: ‘खुशी है कि चुनाव के बाद वित्त मंत्री ने पढ़ा कांग्रेस का घोषणापत्र’, बजट के बहाने पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर कसा तंज

Budget 2024: बजट में क्या है खात, देखिये वीडियो



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular