केंद्र की मोदी सरकार ने आज अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में बताया कि सरकार ने 11 लाख, 11 हजार, 11 सौ, 11 करोड़ रुपए पूंजीगत खर्चों के लिए रखे हैं. मोदी सरकार के इस पूंजीगत खर्चों पर नजर डालें तो आपको 11 नंबर प्रमुखता से दिखाई दे रहा है. मोदी सरकार के इस बजट का 11 नंबर से खास कनेक्शन है. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट का कहना है कि अंक ज्योतिष और हिंदू धर्म में अंक 11 का विशेष महत्व है और यह शुभ माना जाता है.
11 अंक का महत्व
ज्योतिषाचार्य भट्ट के अनुसार, मोदी सरकार का सावन में बजट पेश करना शुभ और कल्याणकारी है. अंक ज्योतिष के आधार पर देखा जाए तो 11 एक विषम संख्या है, जो अकाट्य है, वह स्थिर है. सरकार जिस भी उद्देश्य के साथ इसका उपयोग करेगी, वह सफल सिद्ध होगा. उसमें कोई अड़चन नहीं आएगी.
ये भी पढ़ें: इनकम टैक्स स्लैब: नौकरीपेशा वर्ग को बड़ी राहत! स्टैंडर्ड डिडक्शन में बढ़ोतरी, 50,000 से बढ़कर 75000 रुपये
अंक ज्योतिष में अंक 11 को किसी नए कार्य के शुभारंभ और पवित्रता का प्रतीक मानते हैं. 11 नंबर भविष्य के प्रति आशावादी सोच का प्रतीक भी होता है. योजनाओं और सपनों को पूरा करने में भी यह अंक सहायक माना जाता है. इस अंक को शांति और ऊर्जा का द्योतक भी कहा जाता है.
रुद्रयामल तंत्र ग्रंथ के पूर्वार्ध में बताया गया है कि श्रावण मास में 12 ज्योतिर्लिंग में से 11 ज्योतिर्लिंग एक ही ज्योतिर्लिंग में समाहित हो जाते हैं. वह आदि विश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग होता है, जो वाराणसी में स्थित है. इस वजह से सावन में अंक 11 का महत्व बढ़ जाता है. इस वजह से सावन माह में शिवलिंग पर 11 बेलपत्र चढ़ाते हैं. जो व्यक्ति की मनोकामना पूर्ति में सहायक होते हैं. 11 बेलपत्र चढ़ाने से व्यक्ति को शीघ्र फल की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ें: बिहार को मिलेगी विशेष आर्थिक सहायता, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में की घोषणा
अंक ज्योतिष में 11 नंबर में दो बार 1 है. अंक 1 का प्रतिनिधि ग्रह सूर्य है. सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है और वह अपार ऊर्जा का स्रोत भी है. इस वजह से भी 11 नंबर वाले लोगों में काफी ऊर्जा होती है.
वहीं 11 नंबर को आपस में जोड़ते हैं, जैसे 1+1 करते है तो उसका मूलांक 2 आता है. नंबर 2 का स्वामी चंद्रमा है. मूलांक 2 के लोग मन के धनी और बौद्धिक कार्यों में अधिक कामयाब माने जाते हैं. मूलांक 2 वाले लोग धन एकत्र करने में भी माहिर होते हैं.
Tags: Astrology, Budget session, FM Nirmala Sitharaman
FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 13:17 IST