Tuesday, November 19, 2024
HomeReligionभारत के आसमान में द‍िखेगा दुर्लभ नजारा! 54 साल बाद होगी 6...

भारत के आसमान में द‍िखेगा दुर्लभ नजारा! 54 साल बाद होगी 6 ‘ग्रहों की परेड’, जानें इस अनोखी घटना की टाइम‍िंग

3 june Planetary Events: ब्रह्माण से जुड़े रहस्‍य और दुर्लभर खगोलीय घटनाएं हमेशा की लोगों को अपनी तरफ आकर्ष‍ित करती हैं. सौरमंडल की घटनाओं में रुचि रखने वाले हर व्‍यक्‍ति के लि‍ए सोमवार का द‍िन बहुत बड़ा होने वाला है. आपके ल‍िए आसमान में एक चमत्‍कार लेकर आने वाला है. सोमवार (3 जून) से पूरे 1 हफ्ते तक सूर्य निकलने के पहले सौरमंडल में 6 ग्रह एक सीधी रेखा में नजर आएंगे. नासा के अनुसार आकाश में ऐसी स्थिति छह ग्रहों बुध, मंगल, बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेपच्यून से बनेगी. खुशखबरी ये है कि आप ये घटना भारत में भी देख सकते हैं. ये नजारा पूरे 1 हफ्ते तक नजर आएगा. आसमान में ये नजारा अद्भुद होने वाला है. इस दुर्लभ घटना को ‘परेड ऑफ प्‍लेनेट्स’ भी कहते हैं.

इससे पहले लगभग 54 साल पहले 1970 में आसमान में ऐसी खगोलीय घटना देखी गई थी. आप खुली आंखों से इस अद्भुत खगोलीय घटना को देख सकेंगे. शनि ग्रह पीले रंग का जबकि मंगल लाल रंग का नजर आएगा. एस्‍ट्रोलॉजर डॉ. मधु प्र‍िया ने News18 Hindi को बताया कि 3 जून को सूर्य उदय होने से पहले सौर मंडल धरती से नजर आएगा और 6 ग्रह एक सीधी रेखा में दिखाई देंगे. ये घटना अपने आप में अद्भुद है. खास बात ये कि आप धरती से इस अद्भुत नजारे को देख पाएंगे. भारत में भी ये नजारा 3 जून को सूरज न‍िकलने से पहले देखा जा सकेगा. द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, बुध, मंगल, बृहस्पति, शनि, नेपच्यून और यूरेनस इस परेड में शामिल होंगे. ऐसा तभी होता है, जब सारे ग्रह सूर्य के एक ही ओर जमा हो जाते हैं.’

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में इस बारे में एक पोस्ट क‍िया था. इसमें उन्‍होंने बताया कि लोग सूर्योदय से ठीक एक घंटे पहले (आपके स्थानीय समय के अनुसार) ग्रहों को इस दुर्लभ स्थिति में देख सकते हैं. सूर्य के न‍िकलने के बाद तेज रोशनी के चलते आसमान में ये नजारा देखना मुश्किल होता है. इसल‍िय ये खगोलीय घटना आप सूरज उगने से पहले ही देख सकते हैं. हालां‍कि केवल चंद्रमा, मंगल और शनि ही आकाश में स्पष्ट रूप से दिखाई देंगे. लोगों को अन्य ग्रहों को देखने के लिए दूरबीन का इस्‍तेमाल करना होगा. ग्रहों के नजर आने की ये घटना स‍िर्फ भारत ही नहीं बल्‍कि पूरी दुनिया में नजर आएगी. वारविक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डैनी स्टीघ के अनुसार यह ग्रह अगस्त 2024 और जनवरी 2025 में सौरमंडल में फिर से एक साथ लाइन में दिखेंगे. इस साल ये घटना 28 अगस्‍त को एक बार फिर देखने को म‍िलेगी. इसके बाद आप इसे फरवरी 2025 में देख सकेंगे.

Tags: Astrology, Solar system


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular