Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionइस रक्षाबंधन राशि अनुसार भाई को बांधें राखी, जीवन में दौड़ी चली...

इस रक्षाबंधन राशि अनुसार भाई को बांधें राखी, जीवन में दौड़ी चली आएगी सफलता

शुभम मरमट / उज्जैन: सनातन धर्म में ‘रक्षाबंधन’ का बहुत अधिक महत्व होता है. रक्षाबंधन का पर्व प्रतिवर्ष सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस दिन सावन माह का अंतिम दिन होता है. इस बार रक्षाबंधन पर्व 19 अगस्त को मनाया जाने वाला है. ज्योतिषआचार्य रवि शुक्ला के मुताबिक, अगर आप अपने भाई की राशि अनुसार उन्हें राखी बांधती हैं तो इससे आपके भाई को विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है.

जानिए 12 राशियों के लिए शुभ रंग क़ी राखी
मेष – मेष राशि के लोगों पर मंगल ग्रह का प्रभाव माना जाता है. अगर आपके भाई की राशि मेष है, तो आप अपने भाई को लाल रंग की राखी बांध सकती हैं. ऐसे में लाल रंग उनके जीवन में ऊर्जा का संचार करता है.

वृषभ – इस राशि के जातकों का स्वामी शुक्र है. अगर किसी बहन के भाई की राशि वृषभ है, तो आप उसे नीले रंग की राखी बांध सकते हैं.नीले रंग की राखी आपके भाई के जीवन में शुभ परिणाम लेकर आएगी.

मिथुन – इस राशि के लोगों का स्वामी बुध है.अगर किसी बहन के भाई की राशिमिथुन है, तो आप उसे हरे रंग की राखी बांध सकते हैं, क्योंकि मिथुन राशि वालों पर बुध ग्रह का प्रभाव होता है. ऐसे लोगों के लिए हरा रंग भाग्यशाली होता है.

कर्क – इस राशि का स्वामी चंद्रमा है.अगर किसी बहन के भाई की राशि कर्क है.तो आप उसे सफेद रंग की राखी बांध सकते हैं, क्योंकि कर्क राशि वालों पर चंद्रमा का प्रभाव होता है.ऐसे में सफेद रंग की राशि कर्क राशि वालों के लिए शुभ होगी.

सिंह – इस राशि का स्वामी सूर्य है.अगर किसी बहन के भाई की राशि सिंह है तो आप उसे लाल या पीले रंग की राखी बांध सकते हैं.सिंह राशि वालों पर सूर्य का प्रभाव होता है. इसलिए लाल या पीला रंग इन राशि वालों के लिए शुभ होगा.

कन्या – इस राशि का स्वामी बुध है.अगर किसी बहन के भाई की राशि कन्या है तो आप अपने भाई को गहरे हरे रंग की राखी बांध सकते हैं. कन्या राशि वालों पर बुध का प्रभाव होता है.ऐसे में हरे रंग की राखी पहनने पर आपके भाई को जीवन में सफलता प्राप्त होगी.

तुला– इस राशि का स्वामी शुक्र है.वहीं, अगर आपके भाई की राशि तुला है, तो उनकी कलाई पर गुलाबी रंग की राखी बांध सकते हैं. तुला राशि के स्वामी शुक्र ग्रह होते हैं. इस रंग की राखी आपके भाई के जीवन को खुशियों से भर देगी.

वृश्चिक – इस राशि वाले भाई की कलाई पर मेहरून रंग की राखी बांधनी चाहिए. वृश्चिक राशि पर मंगल का वास होता है.मेहरून रंग की राखी आपके भाई पर आने वाले संकटों को दूर करने में मदद करेगा.

धनु – इस राशि के लोगों का स्वामी बृहस्पति है.अगर आपके भाई की राशि धनु है, तो आपको अपने भाई की कलाई पर पीले रंग की राखी बांधनी चाहिए. धनु राशि वालों पर शुक्र ग्रह का प्रभाव होता है.ऐसे में इस रंग की राखी उनके लिए लाभकारी साबित होगी.

मकर – इस राशि के स्वामी शनिदेव है.इन्हें न्याय का देवता कहा जाता है.बहनों को अपने भाइयों को नीले रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे भाई-बहन के बीच अटूट रिश्ता बना रहेगा.

कुंभ – इस राशि का स्वामी भी शनि माना जाता है. ऐसे में रक्षाबंधन पर गहरे हरे रंग की रुद्राक्ष की माला पहननी चाहिए. बहनों को अपने भाई के लिए राखी खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए.

मीन– इस राशि का स्वामी देव गुरु बृहस्पति है.इस राशि के लोगों को सुनहरे हरे रंग की राखी खरीदनी चाहिए. इसे शुभ माना जाता है.ऐसे लोगों के लिए पीले रंग की राखी शुभ मानी जाती है.

Tags: Astrology, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Religion 18, Ujjain news


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular