Tuesday, December 17, 2024
HomeHealthUganda Polio Vaccination : युगांडा में 2.7 मिलियन बच्चों को दिया गया...

Uganda Polio Vaccination : युगांडा में 2.7 मिलियन बच्चों को दिया गया पोलियो का टीकाकरण

Uganda Polio Vaccination : युगांडा में वायरस के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए युगांडा स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के पूर्वी हिस्से में 5 वर्ष से कम आयु के 2.7 मिलियन बच्चों कलश करके पोलियो टीकाकरण पूरा कर लिया है. यह जानकारी युगांडा के स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा सोमवार को साझा की गई पूर्वी क्षेत्र के 49 जिलों में चार दिवसीय डोर टू डोर टीकाकरण अभियान चलाया गया, जो रविवार को समाप्त हुआ. पूर्वी युगांडा के एमबाले जिले के डोको में एक सीवेज प्लांट में परिसंचारी वैक्सीन व्युत्पन्न पोलियो वायरस टाइप 2 (CVDPV2 )की पुष्टि के बाद बड़े पैमाने पर पोलियो टीकाकरण अभियान का यह पहला दौर था.

Uganda Polio Vaccination : 49 जिलों में चलाया गया अभियान

स्वास्थ्य मंत्रालय में सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक डैनियल क्याबायेंज़े ने शीन्हुआ समाचार एजेंसी को फोन पर इस जानकारी को साझा किया. डैनियल क्याबायेंज़े ने कहा कि “रोग के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से टीकाकरण अभियान विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र बालकोष द्वारा समर्थित वैश्विक पोलियो उन्मूलन पहला का एक हिस्सा है. प्रतियोगिता बहुत बढ़िया थी, जिसकी प्रतिक्रिया भी अच्छी मिली. हमने जोखिम वाले 49 जिलों में 5 साल से कम उम्र के बच्चों को का टीकाकरण करवाया ताकि यह सुनिश्चित हो सके की कोई भी बच्चा पोलियो से संक्रमित ना हो. क्याबायेंज़े ने कहा कि हमें वैश्विक पोलियो उन्मूलन पहल से समर्थन मिला था कि हम नए टिकों के साथ पोलियो को खत्म कर सकें.”

Uganda Polio Vaccination : WHO : 5 वर्ष से काम आयु के बच्चों का शिकार करता है पोलिओ

आपकी जानकारी के लिए बता दे की 10 साल तक कोई स्वदेशी मामला रिपोर्ट न किए जाने के बाद अक्टूबर 2006 में युगांडा को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पोलियो मुक्त प्रमाणित कर दिया गया था. WHO के अनुसार पोलियो एक अत्यधिक संक्रामक बीमारी है जो फेकल-ओरल रूट और एरोसॉल बूंदों के माध्यम से प्रसारित वायरस द्वारा फैलती है और यह मुख्य रूप से 5 साल से कम उम्र के बच्चों को कुछ ज्यादा प्रभावित करती है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular