Friday, December 13, 2024
HomeEntertainmentTRP रेस में अनुपमा को पीछे छोड़ने पर 'उड़ने की आशा' फेम...

TRP रेस में अनुपमा को पीछे छोड़ने पर ‘उड़ने की आशा’ फेम कंवर ढिल्लों ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगले हफ्ते का…

रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा सीरियल जब से शुरू हुआ है, तब से ही टीआरपी लिस्ट में किसी और शो को नंबर वन पर आने नहीं दे रहा. शो हर बार पहले नंबर पर रहता है. हालांकि इस वीक टीआरपी लिस्ट में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला. इस हफ्ते कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का शो उड़ने की आशा ने अनुपमा से पहला स्थान छिन लिया है. कंवर ने शो की सफलता पर चुप्पी तोड़ी है.

उड़ने की आशा टीआरपी लिस्ट में बना नंबर वन

स्टार प्लस के शो उड़ने की आशा ने अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है को टीआरपी लिस्ट में पीछे छोड़ दिया और नंबर वन पर आ गया. सिद्धार्थ कन्नन ने जब कंवर ढिल्लों से पूछा कि वह शो के सक्सेस को कम क्यों बताना चाहते हैं. इसपर एक्टर ने कहा, ये ऐसे ही ठीक है, अगले हफ्ते का क्या पता. हमें ये पता है कि टॉप 3 में तो हम कबसे चल ही रहे हैं, लेकिन ये कंपीटीशन है ना. देखो, एक जगह बैठकर नंबर 1 की पोजीशन को बरकरार रखना बहुत मुश्किल है. इसलिए अनुपमा टीम को बधाई कि वह करते आए हैं इतने दिन और उस शोज को बधाई जो ऐसा करते हैं. हम लोग यहीं है और अच्छा कर रहे हैं.

कंवर ढिल्लो ने कहा- उड़ने की आशा…

कंवर ढिल्लों ने उड़ने की आशा के यूनिक स्टोरीलाइन को लेकर कहा, जितने भी शोज है ना टीवी में, उड़ने की आशा एक ऐसा शो है जो सबसे अलग दिखता है. उन्होंने शो के रियल और फ्रेश स्टोरीलाइन की तारीफ की, जो इसे अन्य शोज से अलग बनाता है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शो की सफलता का जश्न मनाने के लिए पूरे कास्ट के साथ एक तसवीर शेयर की. उन्होंने कहा, उड़ने की आशा इस हफ्ते एक बार फिर से नंबर वन की जगह पर है और शो को 2.4 रेटिंग मिली है. एक नंबर टीम की वजह से लॉन्च के बाद से हमारा सबसे ज्यादा 1 शो.

Also Read- Anupama Twist: सालोनी का सच ऐसे आएगा परिवार के सामने, फाइनली प्रेम कह देगा राही से दिल की बात

Also Read- Anupama: शाह हाउस लौटी अनुपमा, जिग्ना ने लगाया राही पर ये आरोप, माही को लग रहा इस बात का डर


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular