Turmeric Milk: हल्दी वाला दूध सेहत के लिए काफी ज्यादा लाभदायक होता है. दादी-नानी के समय से हल्दी वाला दूध का प्रचलन जारी है. आयुर्वेद में भी हल्दी वाले दूध को सेहत के लिए अमृत माना गया है. लेकिन कुछ लोगों को हल्द वाला दूध नहीं पीना चाहिए. क्योंकि उन्हें हल्दी वाले दूध का सेवन नुकसानदायक भी साबित हो सकता है. चलिए जानते हैं किन लोगों को हल्दी वाला दूध नहीं पीना चाहिए.
एनीमिया में
हल्दी वाला दूध एनीमिया में नहीं पीना चाहिए. जो लोग एनीमिया से जूझ रहे हैं उन्हें हल्दी दूध पीने से परहेज करना चाहिए. क्योंकि हल्दी वाला दूध के सेवन से शरीर में आयरन का अवशोषण नहीं हो पाता है, जिससे हीमोग्लोबिन का स्तर नहीं बढ़ता है और शरीर में खून की कमी होने की संभावना बढ़ जाती है.
गर्भवती महिलाएं
जो महिला गर्भवती है उसे हल्दी वाला दूध पीने से बचना चाहिए. क्योंकि हल्दी की तासीर गर्म होती है, जो पेट में गर्मी को बढ़ सकती है. इतना ही नहीं हल्दी वाला दूध पीने से गर्भाशय में संकुचन, ऐंठन या ब्लीडिंग भी हो सकती है.इसलिए गर्भवती महिलाओं को हल्दी वाला दूध नहीं पीना चाहिए.
किडनी से ग्रसित लोग
अगर किसी को किडनी से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या है तो उसे हल्दी वाला दूध नहीं पीना चाहिए. क्योंकि हल्दी में करक्यूमिन नामक तत्व होते हैं जिसमें ऑक्सलेट मौजूद होता है जो किडनी स्टोन की समस्या को बढ़ा सकता है. इसलिए किडनी से जूझ रहे लोगों को हल्दी वाला दूध नहीं पीना चाहिए.
Also Read: कच्चा पपीता खाने के 4 सबसे बड़े फायदे
एलर्जी से जूझ रहे लोग
जो लोग एलर्जी से जूझ रहे हैं ऐसे लोगों को हल्दी वाला दूध नहीं पीना चाहिए. क्योंकि हल्दी दूध एलर्जी को और बढ़ा सकता है. इसलिए आप इसे पीने से बचें.
खराब पाचन में
जिन लोगं की पाचन शक्ति कमजोर हैं उन्हें हल्दी वाला दूध पीने से बचना चाहिए. क्योंकि हल्दी वाला दूध पाचन संबंधी समस्याओं को और भी बढ़ा सकते हैं. हल्दी वाला दूध पीने से पेट में सूजन, गैस, कब्ज और एसिडिटी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए कमजोर पाचन वाले लोगों को हल्दी वाला दूध पीने से बचना चाहिए.
Also Read: रोटी पर घी लगाकर खाने के 4 अद्भुत और जबरदस्त फायदे