Monday, December 16, 2024
HomeEntertainmentTumbbad Re-Release: फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, प्रभास की कल्कि...

Tumbbad Re-Release: फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, प्रभास की कल्कि 2898 AD को पीछे छोड़, अब केजीएफ की कमाई से टक्कर

Tumbbad Re-Release: तुम्बाड की 2024 में दोबारा रिलीज ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता पाई है. सौहम शाह की ये 2018 की फोक हॉरर फिल्म, जिसे पहले फ्लॉप घोषित किया गया था, अब बड़े नामों जैसे केजीएफ और कल्कि 2898 AD की कमाई को मात दे रही है. तो आइए जानें, दूसरे हफ्ते की कमाई और लेटेस्ट अपडेट्स.

Tumbbad

ये हॉरर फिल्म सबसे पहले अक्टूबर 2018 में रिलीज हुई थी. तब इसे क्रिटिक्स से शानदार रिव्यूज मिले थे, खासकर फिल्म की सिनेमाटोग्राफी, कहानी, और निर्देशन की खूब तारीफ हुई थी. लेकिन अफसोस की बात ये है कि तब फिल्म ज्यादा कलेक्शन नहीं कर पाई थी और फ्लॉप घोषित हो गई थी. 

कमाई में जबरदस्त उछाल

फिल्म को एक बार फिर से थिएटर में रिलीज किया गया 13 सितंबर 2024 को. इस बार फिल्म को लेकर पहले से ही बहुत हाइप थी, खासकर उन फैन्स के बीच जिन्होंने 2018 में इसे बड़े पर्दे पर नहीं देखा था. और जैसे ही फिल्म सिनेमाघरों में आई, दर्शकों का रिस्पॉन्स जबरदस्त रहा. 

फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में शानदार 13.44 करोड़ की कमाई की

पहली रिलीज की बात करें तो तब तुम्बाड ने कुल 13.48 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था, जबकि फिल्म का बजट 15 करोड़ था. लेकिन इस बार ये फिल्म हर बड़े नाम से मुकाबला करती दिख रही है.

कमाई में जबरदस्त उछाल, कल्कि 2898 AD को पछाड़ा

फिल्म की रि- रिलीज के बाद, तुम्बाड ने अब तक 16 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इससे फिल्म ने कल्कि 2898 AD को पीछे छोड़ दिया है, जिसने लगभग 156% का प्रॉफिट कमाया था. अब फिल्म का अगला निशाना केजीएफ है, जिसने अपनी रिलीज 174% का फायदा कमाया था, तुम्बाड ने अब तक करीब 161% का प्रॉफिट कमा लिया है.

फिल्म के दोबारा रिलीज से जुड़ी हाइप और जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए, ये साफ है कि तुम्बाड जल्द ही बड़े नामों को भी पीछे छोड़ने के लिए तैयार है.

Also read:Tumbbad Box-Office: नहीं थम रहा फिल्म की कलेक्शन का तूफान, अब तक की कमाई जान चौक जायेगे आप

Also read:साल 1997 में शुरू हुई थी तुम्बाड की कहानी, आज है इंडियन सिनेमा की बेस्ट फिल्मों में से एक 

Also read:जानिए तुंबाड पार्ट 2 में हस्तर की अगली कहानी की शुरुआत कहां से होगी



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular