Thursday, November 14, 2024
HomeReligionTulsi Vivah 2024 Vastu Upay: तुलसी विवाह के दिन करें ये विशेष...

Tulsi Vivah 2024 Vastu Upay: तुलसी विवाह के दिन करें ये विशेष उपाय

Tulsi Vivah 2024 Vastu Upay: हिन्दू धर्म में तुलसी का पूजन बहुत ही पवित्र माना गया है तुलसी हमारे घर और आंगन के वास्तु दोष दूर करने में साधारण उपाय में से एक है. तुलसी को बहुत पवित्र पौधा माना गया है परिवार में नकारात्मक शक्तियां से प्रभावित है आपके घर में उन्नति नहीं हो रहा है,घर के सदस्य बीमारी से पीड़ित रह रहे है इस अवस्था में तुलसी का पौधा बहुत ही उपयोगी होता है, लेकिन तुलसी का पौधा लगते समय सही दिशा की जानकारी होना बहुत जरुरी होता है, क्योंकि तुलसी पूजन के समय तुलसी का पौधा लगा लेते है, लेकिन आपको सही जानकारी नहीं रहने के कारण कई तरह से परेशानी बढ़ जाती है. इसका परिणाम बाद में मिलता है तुलसी के पौधे से वास्तु दोष दूर होता है तथा तुलसी से स्वास्थ्य पर इसका ज्यादा प्रभाव दिखाई देता है. तुलसी विवाह के दिन तुलसी को लेकर कुछ उपाय बता रहे है जिसे वास्तु दोष दूर होगा.

Shukra Gochar 2024: शुक्र ने किया धनु राशि में गोचर, मेष से लेकर मीन के जातकों के लिए होगा ये असर

तुलसी विवाह के दिन रखें इन बातों का ख्याल

तुलसी विवाह के दिन तुलसी का पौधा लगाते समय अपने घर के पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाएं इससे परिवार में नकारत्मक शक्तियां दूर होता है और सकारात्मक शक्तियां बढ़ जाती है.

तुलसी को माता लक्ष्मी की तरह माना जाता है इसलिए घर में वास्तु दोष तकलीफ दे रहा है तुलसी पौधा लगाने से घर में सुख शांति बना रहता है.तुलसी के पौधा लगाने से परिवार के उपर किसी तरह का परेशानी आने वाली है वह दूर होता है.लेकिन आपको ध्यान रखना है तुलसी हरी -भरी हो.

तुलसी का पौधा लगते समय दिशा का ध्यान देना जरूरी होता है.जिनके मुख्य द्वार पुर्व दिशा में जगह खाली नहीं है इसलिए तुलसी के पौधा लगते समय उतर पूर्व या पूर्व दिशा में तुलसी के पौधा लगाने से वास्तु दोष दूर होता है.परिवार के अन्दर सकारात्मक माहौल बनता है .

तुलसी के पौधे लगाने से पारिवारिक जीवन खुशहाल रहता है तथा आपका आर्थिक स्थति कमजोर है उन्हे ठीक करने के लिए सुबह में उठकर तुलसी का पूजन नित्य करें संध्या काल में शुद्ध गाय के घी का दीपक जलाएं इससे आर्थिक स्थति कुछ दिनों में सुधार होना आरंभ होता है.

मान्यता यह है जिस घर में तुलसी का पौधा लगा हुआ है उस घर पर वास्तु दोष नहीं बनता है अगर घर में तुलसी का पौधा लगाते है बार बार सुख जा रहा है आपके परिवार में कोई बड़ा विपति आने वाली है.तुलसी का पौधा हमारे घर के नकारत्मक शक्तियों को प्रदर्शित करता है इसलिए तुलसी के पौधा बिना कारण के बार बार सुख जा रहा है यह शुभ नहीं माना जाता है.

तुलसी विवाह के दिन तुलसी पूजन से कीर्तन ध्यान अर्चन करने से समस्त पाप दूर होते है तथा मोक्ष का प्राप्ति होता है. भगवन विष्णु को पूजन करते समय तुलसी पत्र भोग के साथ चढ़ाने से भगवान विष्णु होते है तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है.

तुलसी पौधे के साथ क्या नहीं करें

तुलसी के पौधा अपने घर के सामने रखने पर तुलसी के पौधे के साथ शिवलिंग नहीं रखना चाहिए इससे परिवार में परेशानी बढ़ जाती है.

तुलसी के पौधे को सजावट के लिए किचन में नहीं रखे. इससे परिवार में बेवजह के कलेश बढता है. वास्तु के अनुसार किचन अग्नी का स्थान है तुलसी से चंद्रमा का कारक माना गया है, दोनो जब एक साथ होते है इसके कारण कलेश बढ़ जाता है.

तुलसी में रविवार और एकादशी के दिन को जल नहीं दे तथा उनके पत्तियां को भी नहीं तोड़े इससे तुलसी नाराज होती है.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular