Monday, November 18, 2024
HomeReligionसुख आएगा या दुख... तुलसी के बार-बार सूखने से मिलता है ये...

सुख आएगा या दुख… तुलसी के बार-बार सूखने से मिलता है ये खास संकेत, जानें सर्दियों में इसे कैसे बचाकर रखें

Tulsi Niyam: सनातन धर्म में तुलसी का पौधा बेहद पवित्र और पूजनीय माना जाता है. तुलसी के बिना घर का आंगन अधूरा सा लगता है. वैसे तो तुलसी के अनगिनत लाभ हैं, लेकिन धार्मिक शास्त्रों में तुलसी को मंगलकारी माना गया है. तुलसी भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी दोनों को प्रिय है. इसलिए तुलसी को हरिप्रिया कहा जाता है. इसकी नियमित पूजा करने से ढेरों लाभ मिलते हैं. हालांकि, तुलसी की पूजा करें तो इससे जुड़ें नियमों की जानकारी भी होना जरूरी है. अब सवाल है कि यदि जल देने के बाद भी बार-बार सूख रही तुलसी का क्या संकेत? तुलसी सूखना से सुख आएगा या दुख? सर्दियों में तुलसी को कैसे रखें हरा-भरा? इस बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री.

तुलसी सूखना ‘सुख या दुख’ किस बात संकेत?

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, घर में अगर तुलसी का पौधा है, तो तुलसी महारानी हमें बता देती है कि सुख आएगा या दुख आएगा. बार-बार जल जाने के बाद भी तुलसी सूख रही है. पूजन – पाठ के बाद भी सूख रही है. इससे पता चलता है कि घर में कोई परेशानी आने वाली है.

क्या तुलसीदल कभी बासी भी होती हैं?

स्कन्द पुराण के ही अनुसार बासी फूल और बासी जल से पूजा नहीं करनी चाहिए. इनसे पूजा वर्जित मानी जाती है. लेकिन तुलसी अगर तोड़कर रखी हो, तो इसे बासी नहीं माना जाता.यह कभी अपवित्र नहीं मानी जाती है. तुलसीदल और गंगाजल बासी होने पर भी वर्जित नहीं हैं.

अशुद्ध अवस्था में नहीं छूएं तुलसी

तुलसी को अशुद्ध अवस्था में नहीं छूना चाहिए. इसके पास गंदे कपड़े सुखाने और चप्पल पहनकर निकलने से तुलसी सूख जाती है. तुलसी पर रोज दीपकदान करने से नर्क जाने से मुक्ति मिलती है. इसलिए तुलसी को रोज शाम को दीपदान करना चाहिए. रविवार को तुलसी में जल भी नहीं देना चाहिए और इस दिन पत्ती भी नहीं तोड़नी चाहिए.

तुलसी सूखने से कैसे बचाएं

सबसे पहली नजर तुलसी को लगती है. इसलिए तुलसी का पौधा सबसे पहले सूखता है. तुलसी ऐसा भी कहा जाता है कि तुलसी की जड़ में हल्दी और गंगाजल डालने से भी तुलसी खराब नहीं होती और सूखने से बच जाती है. इसके अलावा, तुलसी के पौधे को ठंडी हवा और पाले से बचाने के लिए किसी ऐसे स्थान पर रखें जहां धूप भी आए और सीधी हवा भी न चले. इस पौधे को आप सर्दियों के मौसम में किसी झीने कपड़े से ढककर भी रख सकते हैं. तुलसी के पौधे में सर्दी के मौसम में मंजरी ज्यादा निकलती हैं तो आपको इसे बीच-बीच में हटाते रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें:  Tulsi Niyam: तुलसी की करते हैं पूजा? तो जल देते समय भूलकर भी न करें ये 5 काम, वरना…नाराज हो सकतीं धन की देवी

ये भी पढ़ें:  सावधान..! नए साल में गुरु वक्री-नीच का मंगल, इन 4 राशिवालों की बढ़ाएगा मुसीबत, पैसा और सेहत दोनों पर होगा असर!

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular