Saturday, November 23, 2024
HomeWorldTrump Putin Phone Call: क्रेमलिन ने पुतिन और ट्रंप के बीच बातचीत...

Trump Putin Phone Call: क्रेमलिन ने पुतिन और ट्रंप के बीच बातचीत के दावे को किया खारिज

Trump Putin Phone Call: मॉस्को ने डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर बातचीत के दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, यह पूरी तरह से झूठी सूचना है. उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच किसी भी प्रकार की फोन कॉल नहीं हुई है.

ट्रंप और पुतिन के बीच फोन पर बातचीत का किया गया था दावा

इससे पहले खबर आई थी कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की थी. जिसमें उन्होंने यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर बात की थी. रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ट्रंप ने फ्लोरिडा स्थित अपने रिजॉर्ट से पुतिन के साथ यह बातचीत की. मालूम हो जब ट्रंप ने चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज की थी, उस समय क्रेमलिन ने कहा था कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन अभी ट्रंप को बधाई नहीं देंगें. बल्कि इसके लिए इंतजार किया जाएगा. ट्रंप की नीतियों को देखने के बाद इसपर फैसला किया जाएगा.

ट्रंप ने 70 वैश्विक नेताओं से की बात

दावा किया गया है कि राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने 70 से ज्यादा विश्व नेताओं से बात की है. जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू शामिल हैं. ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं.

Also Read: Ukraine Russia War: यूक्रेन ने ‘पुतिन के किले’ में मचाई तबाही, मॉस्को पर 34 ड्रोन से किया हमला


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular