Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentTRP Report Week 37: अभीरा की प्रेग्नेंसी ने बटोरे दर्शक, गुम है...

TRP Report Week 37: अभीरा की प्रेग्नेंसी ने बटोरे दर्शक, गुम है किसी के प्यार में की हालत खराब, जानें टॉप 5 शोज का हाल

TRP Report Week 37: आज गुरुवार है और फाइनली टीआरपी रिपोर्ट आ गई. वीक 37 की लिस्ट में गुम है किसी के प्यार में को तगड़ा झटका लगा है. वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई. लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट और खतरों के खिलाड़ी 14 टॉप 5 में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. इन शोज के नंबर बुरी तरह गिर गए हैं. आइये जानते हैं पहले नंबर पर किस सीरियल ने कब्जा जमाया है.

अनुपमा को टीआरपी रिपोर्ट पर मिली कितनी रेटिंग

रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा फिर से टॉप पर है. शो अपनी कहानी से दर्शकों को हर हफ्ते खूब एंटरटेन करता है. इसलिए तो राजन शाही का शो किसी भी कीमत पर टॉप स्पॉट नहीं छोड़ना चाहता. फिलहाल हम देख रहे हैं कि अनुज, अनु को शादी के लिए प्रपोज करता है. हालांकि अनु अभी तैयार नहीं है, उसे डर लगता है कि फिर कहीं उसका दिल न टूट जाए. इधर वनराज के अचानक गायब होने से भी दर्शकों की कहानी में दिलचस्पी बढ़ी हुई है. शो को 2.5 टीवीआर मिली है.

झनक को कौन से ट्रैक ने दिलाई टीआरपी

हिबा नवाब और क्रुशाल आहूजा स्टारर झनक को इस हफ्ते 2.3 टीवीआर मिली है. झनक की प्रेग्नेंसी ट्रैक ने सभी का ध्यान खींचा है और इसलिए, इस हफ्ते भी सीरियल ने दूसरा स्थान हासिल किया है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है को किस वजह से मिली रेटिंग

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है इस हफ्ते टॉप 3 में है. ऐसा लगता है कि अभीरा का प्रेग्नेंसी ट्रैक शो की टीआरपी के लिए काम कर गया. जहां रूही ने खुलासा किया कि अभीरा कभी मां नहीं बन सकती. इस बात से हर किसी को हैरान कर दिया. दोनों का रिश्ता तक टूट गया. हालांकि अब दोनों की शादी होगी या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. शो को 2.2 टीवीआर मिली है.

एडवोकेट अंजलि अवस्थी ने इस टॉप शो को पछाड़ा

एडवोकेट अंजलि अवस्थी अपनी कहानी से जादू पैदा कर रही हैं. यह शो कुछ हफ्ते पहले ही शुरू हुआ था और अब यह टॉप 4 में पहुंच गया है. इसने इस हफ्ते गुम है किसी के प्यार में को पीछे छोड़ दिया है. शो को 2.1 टीवीआर मिली है.

गुम है किसी के प्यार में की हालत इस वजह से हुई टाइट

भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में‘ इस बार पांचवें स्थान पर है. यह शो दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रहा है. सवी और रजत की कहानी दर्शकों को ये है मोहब्बतें की कॉपी लग रही है. इसलिए दर्शक मेकर्स से बार-बार नई कहानी लाने के लिए कह रहे हैं. इसे 2.0 रेटिंग मिली है. उड़ने की आशा छठे स्थान पर है.

Also Read- Anupama Twist: अनु-अनुज को मिला वनराज का सुसाइड नोट, होटल में इस वजह से बर्तन धोने पड़े पाखी-तोशू को

Also Read- गिरती TRP ने बिगाड़ा सारा खेल, इन शोज पर लगेगा ताला, लिस्ट में कही आपका शो तो नहीं


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular