Friday, November 15, 2024
HomeBusinessTripura Petrol Rationing: रविवार से पेट्रोल की राशनिंग शुरू, टू व्हीलर को...

Tripura Petrol Rationing: रविवार से पेट्रोल की राशनिंग शुरू, टू व्हीलर को प्रतिदिन 200 रुपये का इंधन

Tripura Petrol Rationing: त्रिपुरा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुशांत चौधरी ने शनिवार को कहा कि सरकार वस्तुओं के समान अनुपात में वितरण की व्यवस्था के तहत 10 नवंबर से पेट्रोल की ‘राशनिंग’ शुरू करेगी. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के लुमडिंग और बदरपुर खंड के बीच एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण राज्य में ईंधन की आपूर्ति प्रभावित होने के कारण यह निर्णय लिया गया है.

दोपहिया वाहन मालिकों को रविवार से प्रतिदिन 200 रुपये का ही मिलेगा पेट्रोल

त्रिपुरा के मंत्री ने कहा कि दोपहिया वाहन मालिकों को रविवार से प्रतिदिन 200 रुपये का पेट्रोल मिलेगा, जबकि तिपहिया वाहनों को 400 रुपये का पेट्रोल और चार पहिया वाहनों को 1000 रुपये का पेट्रोल ही मिलेगा.

त्रिपुरा सरकार ने बताया, पेट्रोल राशनिंग की वजह

त्रिपुरा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुशांत चौधरी ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर पोस्ट कर कहा, लुमडिंग और बदरपुर के बीच एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण, राज्य के ईंधन भंडारण में भारी कमी आई है. इसलिए, राज्य सरकार रविवार से ईंधन, विशेष रूप से पेट्रोल की बिक्री पर प्रतिबंध लगाएगी. लुमडिंग और बदरपुर खंड के बीच 31 अक्टूबर को ईंधन ले जा रही मालगाड़ी के टैंकर के पटरी से उतरने के कारण लगभग पांच किलोमीटर पटरियां उखड़ गई हैं, जिससे त्रिपुरा में सामान्य ईंधन आपूर्ति प्रभावित हुई है.

13 नवंबर तक रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा

त्रिपुरा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने कहा कि उन्होंने पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (एनएफआर) के महाप्रबंधक से बात की है, जिन्होंने आश्वासन दिया है कि 13 नवंबर तक रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा. एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने बताया कि मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण लुमडिंग और बदरपुर के बीच मालगाड़ियों का परिचालन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है, लेकिन यात्री सेवा सामान्य रूप से जारी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular