Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentAnimal की सफलता के बाद रातों-रात चमकी तृप्ति डिमरी की किस्मत

Animal की सफलता के बाद रातों-रात चमकी तृप्ति डिमरी की किस्मत

एनिमल ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. रणबीर कपूर की फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इसने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. मूवी में तृप्ति डिमरी का रोल काफी छोटा था, लेकिन काफी दमदार था. तृप्ति को ‘नेशनल क्रश’ का टैग मिल गया था और रणबीर संग उनके रोमांटिक सीन ने सबका खूब ध्यान अपनी ओर खींचा था. हाल ही में एक्ट्रेस ने मुंबई के बांद्रा में आलीशान घर खरीद लिया है.

एनिमल की सफलता के बाद तृप्ति डिमरी ने खरीदा आलीशान घर

फिल्म एनिमल में अपने अभिनय के लिए तृप्ति डिमरी ने खूब सराहना बटोरीं. मूवी में करीब उनका 20 मिनट का रोल था और इस किरदार ने उन्हें लोकप्रिय एक्ट्रेसेस की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया. एनिमल की सफलता ने उनकी किस्मत के बंद दरवाजे खोल दिए. अब मुंबई में एक्ट्रेस का अपना घर हो गया है. इंडेक्सटैप डॉट कॉम द्वारा प्राप्त संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों के अनुसार एक्ट्रेस ने 14 करोड़ रुपये का घर खरीद लिया है. स्टाम्प ड्यूटी के लिए एक्ट्रेस ने 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क चुकाया है.

Animal: रणबीर कपूर की फिल्म इन 5 कारणों से बॉक्स ऑफिस पर कर रही हैं धुआंधार कमाई, तोड़ डाले कई रिकॉर्ड

Bhool Bhulaiyaa 3 से कार्तिक आर्यन का पहला लुक आया सामने, लाल बिंदी और काजल लगाए बेहद हसीन दिखीं तृप्ति डिमरी

कार्टर रोड के पास स्थित है तृप्ति डिमरी का बंगला

तृप्ति डिमरी ने जहां अपना बंगला खरीदा है, वो कार्टर रोड के पास स्थित है. इस एरिया में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, सलमान खान, रेखा जैसे स्टार्स रहते हैं. वहीं, तृप्ति के अपकमिंग मूवीज की बात करें तो वो जल्द ही बैड न्यूज में विक्की कौशल और एमी विर्क के साथ दिखेंगी. 19 जुलाई को मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसके अलावा एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन और विद्या बालन के साथ भूल भुलैया 3 में भी नजर आएंगी और इसके लिए फैंस काफी उत्साहित है. तृप्ति सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ धड़क 2 भी कर रही है.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular