Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionसूर्य की चाल से बन रहे त्रिग्रही योग, इन 3 राशियों के...

सूर्य की चाल से बन रहे त्रिग्रही योग, इन 3 राशियों के लिए बेहद खास होंगे 7 दिन, होगा भाग्योदय!

हरिद्वार. 16 अगस्त को ग्रहों के राजा सूर्य देव अपनी राशि में गोचर करेंगे. इसके बाद सूर्य देव का गोचर अपनी राशि में ठीक 12 महीने बाद होगा. सूर्य अपनी राशि में 16 अगस्त को शाम 07:53 बजे प्रवेश करेंगे जहां बुध और शुक्र के साथ सूर्य देव की युति बनेगी. सूर्य देव के अपनी राशि सिंह में प्रवेश करने के बाद त्रिग्रही योग बनेगा जिससे राशि चक्र की बहुत सी राशियों को धन लाभ, संपत्ति लाभ और दुखों से छुटकारा मिलेगा.

इस दौरान सूर्य की शुक्र ग्रह के साथ युति होने से जहां सिंह राशि में शुक्रादित्य योग बनेगा वहीं बुध के साथ सूर्य की युक्ति होने से बुधादित्य योग बनेगा. 16 अगस्त को सूर्य के सिंह राशि में प्रवेश करने से राजलक्ष्मी योग और बुधादित्य योग से कई राशियों की किस्मत पर लगे ताले खुल जाएंगे, जिससे उन्हें अपार धन संपत्ति, रुके हुए कार्य आदि सभी पूरे हो जाएंगे. सूर्य देव के अपनी राशि में गोचर करने से किन राशियों के जातकों का भाग्योदय होने वाला है.

क्या कहते है ज्योतिषी
सिंह राशि में बन रहे त्रिग्रही योग की ओर अधिक जानकारी करने के लिए हमने हरिद्वार के ज्योतिषी एक्सपर्ट पंडित शशांक शेखर शर्मा से बातचीत की. पंडित शशांक शेखर शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि 16 अगस्त 2024 की शाम 07:53 बजे ग्रहों के राजा सूर्य देव अपनी राशि सिंह में प्रवेश करेंगे. शुक्र और बुध ग्रह के सिंह राशि में पहले होने से सिंह राशि में त्रिग्रही योग बनेगा जिससे राशि चक्र की बहुत सी राशियों को धन लाभ, संपत्ति लाभ, परिवार लाभ आदि सभी में लाभ होगा. सूर्य देव के सिंह राशि में आने से यह त्रिग्रही योग 7 दिन के लिए रहेगा.

इन राशियों की चमकेगी किस्मत
सिंह राशि: पंडित शशांक शेखर शर्मा बताते हैं की सूर्य देव के सिंह राशि में आने से सूर्य और बुध की युति से बुध आदित्य योग बनेगा. वहीं शुक्र और बुध की युति से राजलक्ष्मी योग बनेगा. यह सभी योग सिंह राशि में बन रहे हैं इसलिए इसका सबसे अधिक लाभ सिंह राशि के जातकों को होगा. इस दौरान सिंह राशि के जातकों के धन स्थान, लाभ स्थान, कर्म स्थान आदि भाव में विशेष लाभ होगा. सिंह राशि के जो जातक किसी धन अर्जित कार्य में लगे हैं वह इस दौरान पूरा हो सकता है. वही सिंह राशि के जो जातक प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते हैं उन्हें इसमें प्रमोशन मिल सकता है और जो जातक सरकारी नौकरी में हैं उन्हें कोई सीनियर पोजीशन मिलने के योग त्रिग्रही योग से बन रहे हैं.

तुला राशि:पंडित शशांक शेखर शर्मा बताते हैं की सूर्य के सिंह राशि में प्रवेश करने पर तीनों ग्रह सूर्य, शुक्र और बुध तुला राशि से लाभ स्थान पर हैं. इस दौरान तुला राशि के जातकों को अपने परिवार से कोई अच्छी सूचना प्राप्त हो सकती हैं. तीनों ग्रहों के कारण तुला राशि के जातकों को अचानक से संपत्ति लाभ प्राप्त होने का प्रबल योग भी बना हुआ है.

वृष राशि: ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा बताते हैं कि गुरु और मंगल की युति से वृष राशि के जातक आर्थिक और शारीरिक रूप से लाभान्वित हैं. वृष राशि से यह त्रिग्रही योग सुख स्थान पर है इसलिए वर्ष राशि के जातकों को इस दौरान कई प्रकार के सुख प्राप्त होने के योग बन रहे हैं. यह त्रिग्रही योग वृष राशि के जातकों को वाहन सुख, संपत्ति सुख आदि सभी प्रदान करेगा. वहीं वृष राशि के जिन जातकों की माता को शारीरिक रूप से कष्ट है उन्हें भी इस दौरान काफी सुख प्राप्त होगा.

Note: सिंह राशि में बना रहे त्रिग्रह योग के बारे में ओर अधिक जानकारी करने के लिए आप हरिद्वार के ज्योतिषी एक्सपर्ट पंडित शशांक शेखर शर्मा से संपर्क करके पूरी जानकारी ले सकते हैं.

Tags: Local18, Zodiac Signs

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular