अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद सभी ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. इस घटना को गोचर कहा जाता है जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो उसका प्रभाव राशि चक्र के 12 राशि के जातक पर देखने को मिलता है. ज्योतिष गणना के अनुसार कुछ राशि के जातक पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है तो कुछ राशि के जातक पर इसका नकारात्मक प्रभाव रहता है.
ग्रहों के सेनापति मंगल वृषभ और मेष राशि के स्वामी है और साल 2024 का मंगल का आखिरी गोचर जल्द होने वाला है. मंगल किसी भी राशि में 40 से 50 दिन तक विराजमान रहते हैं. 20 अक्टूबर को मंगल मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे जिसका प्रभाव तीन राशि के जातक पर अधिक देखने को मिलेगा. इन राशि के जातक को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है.
20 अक्टूबर को मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश
दरअसल अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ग्रहण के सेनापति मंगल 20 अक्टूबर को मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे मंगल का यह गोचर दोपहर 2:26 पर होगा जिसका प्रभाव राशि चक्र के 12 राशि के जातक पर देखने को मिलता है. किसी पर सकारात्मक तो किसी पर नकारात्मक प्रभाव रहता है लेकिन तीन राशि ऐसी है जिसको काफी मुश्किलें आएंगी, टेंशन बढ़ेगा जिसमें वृषभ राशि कर्क राशि और धनु राशि के जातक शामिल है .
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातक के लिए काफी सावधानी बरतनी चाहिए. वृषभ राशि के जातक के लिए इस दौरान सतर्क रहने की जरूरत है. नौकरी पर खतरे आ सकते हैं व्यापार में रुकावट हो सकती है. स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां सकती हैं वाडी पर संयम रखें
कर्क राशि : कर्क राशि के जातक के लिए मंगल के गोचर के बाद सावधान रहने की जरूरत है प्रगति रुक सकती है आर्थिक समस्या उत्पन्न हो सकती है जिस वजह से कई दिक्कत आ सकती है फैमिली में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है बेवजह लड़ाई झगड़े से बचना होगा .
धनुराशि: धनु राशि के जातक के लिए मंगल का गोचर मुश्किल बढ़ाने वाला होगा स्टूडेंट के लिए यह समय कठिन है किसी बड़े टेस्ट में असफल हो सकते हैं करियर को लेकर परेशानी आ सकती है बिजनेस में नुकसान हो सकता हैसतर्क रहें
Tags: Local18, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 07:44 IST