अयोध्या : वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद सभी ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. ग्रहों की इस घटना को गोचर कहा जाता है. इस प्रकार की घटना को ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. गोचर का सीधा संबंध सभी 9 ग्रहों और 12 राशियों पर पड़ता है. सूर्य से केतु तक सभी ग्रहों के राशि परिवर्तन की अवधि अलग-अलग होती है. जिसका प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से पड़ता है.
ज्योतिष गणना के मुताबिक मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. मंगल ग्रह मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी हैं. इसके साथ ही मंगल की सूर्य, गुरू और चंद्रमा के साथ इनकी मित्रता है. जबकि मंगल की बुध से नहीं बनती है. शनि और शुक्र ग्रह के साथ इनका सम रिश्ता है. जिस व्यक्ति के जीवन में मंगल शुभ प्रभाव में होते हैं वह व्यक्ति जीवन में पराक्रमी साहसी और शक्तिशाली रहता है. पंचांग के अनुसार मंगल ग्रह 1 जून दिन शनिवार को मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं जहां वह 12 जुलाई तक रहेंगे. मंगल के इस गोचर को ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है तो चलिए जानते हैं की मंगल ग्रह के मेष राशि में गोचर करने से किन राशि के जातकों को फायदा मिलेगा .
दरअसल अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 1 जून यानि शनिवार के दिन मंगल मेष में गोचर कर रहे हैं. मंगल का यह गोचर दोपहर 3 बजकर 39 मिनट पर होगा. मंगल मेष राशि में 1 जून से 12 जुलाई तक रहेंगे. मंगल के 42 दिनों तक मेष राशि में रहने से रुचक राजयोग का निर्माण हो रहा है, जिससे कुछ राशियों के जातकों को अपार धन लाभ होगा.
मेष राशि : मेष राशि के जातकों के लिए मंगल का मेष राशि में गोचर फलदायी रहेगा. इस दौरान जातकों को करियर में बहुत ही तरक्की मिलेगी. पिछले कुछ समय से जो कार्य अटके हुए थे, वो भी पूरे हो जाएंगे. बिजनेस में कई नई डील मिलने के प्रबल योग है. कई नए लोगों से मुलाकात होगी, जिससे आगे चलकर लाभ होगा.
कर्क राशि: कर्क राशि के लिए भी मंगल गोचर बहुत ही अच्छा होगा. नई नौकरी की तलाश पूरी होगी. इसके अलावा जातकों को आय से ज्यादा आमदनी भी हो सकती है. जातकों को इस दौरान मंगल के प्रभाव से कई नए प्रोजेक्ट मिलेंगे, जिससे अतिरिक्त आमदनी के योग बनते दिख रहे हैं.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातक के लिए करियर में प्रगति मिलेगी कार्य क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. धन का लाभ होगा. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. करियर में अपने काम की बदौलत आप अपने कार्यस्थल में सराहना पाएंगे. वहीं नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन भी मिल सकता है.
धनु राशि: जातको के विदेश यात्रा का योग बन रहा है. साथ ही करियर में इतना तेज उछाल आएगा कि धनु राशि वाले जातक काफी उन्नति करेंगे. मंगल के गोचर से धन प्राप्ति के मार्ग खुद ही खुलते जाएंगे. मंगल के प्रभाव से आप धन बचाने में कामयाब हो जाएंगे.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 14:41 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.