Wednesday, October 30, 2024
HomeEntertainmentToxic: विवादों में घिरी सुपरस्टार यश की 300 करोड़ फिल्म 'टॉक्सिक', क्या...

Toxic: विवादों में घिरी सुपरस्टार यश की 300 करोड़ फिल्म ‘टॉक्सिक’, क्या सेट बनाने के लिए मेकर्स ने काटे 100 पेड़, जानें पूरा मामला

Toxic: साउथ के सुपरस्टार यश उर्फ KGF के रॉकी भाई की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक: फॉर ग्रोन-अप्स’ का इंतजार दर्शक आंखें बिछाए कर रहे हैं. लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में घिर गई है. दरअसल, फिल्म को लेकर एक खबर सामने आई है कि मार्क्स में फिल्म का सेट तैयार करने के लिए पेड़ों की अवैध कटाई की है. इस मामले पर कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने चिट्ठी लिखकर एक्शन लेने की मांग की है.

फिल्म सेट बनाने के लिए काटे 100 पेड़

यश की फिल्म टॉक्सिक को लेकर पीटीआई की रिपोर्ट एक रिपोर्ट सामने आई है. जिसके मुताबिक कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को एक चिट्ठी लिखकर हिंदुस्तान मशीन टूल्स पर अवैध रूप से पेड़ काटने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिया, “यह एक गंभीर उल्लंघन है. बिना इजाजत 100 पेड़ काटे गए, और हम इसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.”

वन मंत्री का दावा

वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने आगे दावा किया कि, “एचएमटी अपने कब्जे वाली वन भूमि को अवैध रूप से अलग-अलग सरकारी और निजी संगठनों और व्यक्तियों को लीज पर देती है. उन्होंने कहा कि एचएमटी वन की जमीन को फिल्म सेट्स बनाने के लिए लीज पर देती है. टॉक्सिक के केस में एक बड़ा फिल्म का सेट उस जमीन पर बनाया गया था जो कथित रूप से कैनरा बैंक को बेची गई थी.”

प्रोडक्शन हाउस ने क्या कहा?

कर्नाटक के वन मंत्री के लगाए गए आरोप के बाद टॉक्सिक फिल्म के प्रोडक्शन हाउस की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सभी आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि जिस जगह पर सेट तैयार किया गया है वह एक प्राइवेट प्रॉपर्टी है. साथ ही उन्होंने सेट बनाने की प्रक्रिया के दौरान सभी कानूनी नियमों का पालन किया है. बता दें कि यश की यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म साल 2025 में रिलीज हो सकती है.

Also Read: Yash Upcoming Movies: केजीएफ के रॉकी भाई का इन फिल्मों में बजेगा डंका, दूसरी वाली के लिए बेताब हैं फैंस


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular