Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentTop TV News Of The Week: इस हफ्ते टीवी इंडस्ट्री में क्या...

Top TV News Of The Week: इस हफ्ते टीवी इंडस्ट्री में क्या कुछ हुआ खास

Top TV News Of The Week: तारक मेहता फेम दीप्ति साधवानी के कान्स में डेब्यू करने से लेकर, कृष्णा अभिषेक की ओर से द ग्रेट इंडियन कपिल शो के ऑफएयर होने की चर्चा और सलमान खान की ओर से अब्दु रोजिक को उनकी सगाई पर बधाई देने तक, यहां इस हफ्ते टीवी इंडस्ट्री में काफी कुछ खास हुआ.

ट्यूमर की सर्जरी के लिए राखी अस्पताल में भर्ती
जब राखी सावंत की अस्पताल से कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो फैंस हैरान रह गए. सभी को बस ये चिंता सता रही थी कि उनको क्या हुआ है. उनके एक्स हसबेंड रितेश सिंह ने बताया कि उनके गर्भाशय में ट्यूमर है. जिसके लिए सर्जरी करवानी पड़ेगी.

तारक मेहता फेम दीप्ति साधवानी ने कान्स में किया डेब्यू
दीप्ति साधवानी, जो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं, ने कान्स 2024 के रेड कार्पेट पर वॉक किया. सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “सपने सच होते हैं, और मेरे भी… एक बच्चे के रूप में हमेशा इसके बारे में सपना देखा और आखिरकार फ्रेंच रिवेरा में 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में.”

Read Also- Cannes 2024: तारक मेहता फेम दीप्ति साधवानी ने रेड कार्पेट पर बिखेरा हुस्न का जलवा, दिखी बेहद खूबसूरत

अब्दु रोजिक ने सलमान खान को दी सगाई की बधाई
अब्दु रोजिक ने उस समय फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया, जब उन्होंने अनाउंस किया कि वह जल्द ही सगाई करने वाले हैं. अब्दु ने अपनी शादी को लेकर एक्साइटमेंट शेयर की और बताया कि सलमान खान ने उन्हें बधाई देने के लिए फोन किया था.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के ऑफएयर होने पर कृष्णा अभिषेक
द ग्रेट इंडियन कपिल शो ने हाल ही में अपने पहले सीजन की शूटिंग पूरी की. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही थी कि कॉमेडी शो जल्द ही ऑफएयर हो जाएगा. जिसके कृष्णा अभिषेक ने कहा, “अरे, बंद नहीं हो रहा हमारा शो, ये सिर्फ पहला सीजन खत्म हो गया है… हमारा कॉन्ट्रैक्ट था, वो खत्म हुआ है सीजन 1 का.”

Read Also- The Great Indian Kapil Show: कृष्णा अभिषेक ने शो के ऑफएयर होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- यह सिर्फ सीजन…

खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आने वाले कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट
रोहित शेट्टी की ओर से होस्ट किया जाने वाला शो खतरों के खिलाड़ी 14 इन-दिनों सुर्खियों में है. हर कोई रियालिटी शो के शुरू होने का इंतजार कर रहा है. असीम रियाज, कृष्णा श्रॉफ, सुमोना चक्रवर्ती, गशमीर महाजनी, शिल्पा शिंदे, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, नियति फतनानी, करण वीर मेहरा, अदिति शर्मा, शालीन भनोट जैसे सेलेब्स खतरों से खेलते नजर आ सकते हैं.

हीरामंडी फेम जेसन शाह ने अनुषा दांडेकर संग ब्रेकअप पर की बात
जेसन शाह को हाल ही में “हीरामंडी” में देखा गया था, जहां वह एक पुलिस अधिकारी कार्टराईट की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अनुषा संग अपने ब्रेकअप पर बात की. एक्टर ने कहा, “यह जल्दबाजी थी. मैंने वास्तव में इसके बारे में नहीं सोचा. दूसरा व्यक्ति वास्तव में मुझे नहीं समझता था और मुझे लगा कि वे मुझे अपने दायरे में फिट करने की कोशिश कर रहे थे. और ऐसा नहीं हो रहा है.”

घर वापस आए गुरुचरण सिंह
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम गुरुचरण सिंह फाइनली घर लौट चुके हैं. एक्टर ने बताया कि उन्होंने ‘धार्मिक यात्रा के लिए अपना सांसारिक जीवन’ छोड़ दिया है. रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी का बयान भी शामिल है, जिससे पता चलता है कि हाल के दिनों में, तारक मेहता का उल्टा चश्मा अभिनेता ने अमृतसर और लुधियाना में कई गुरुद्वारों का दौरा किया.

Read Also- घर लौटने के बाद Gurucharan Singh की पहली तस्वीर आई सामने, जेनिफर मिस्त्री बोली- खुश हूं कि वो ठीक…



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular