Monday, November 18, 2024
HomeEntertainmentTop Comedy Web Series: झटपट देख लीजिए ये 5 कॉमेडी वेब सीरीज

Top Comedy Web Series: झटपट देख लीजिए ये 5 कॉमेडी वेब सीरीज

Top Comedy Web Series: कॉमेडी वेब सीरीज सभी को पसंद होती है. अक्सर हम एक्शन-थ्रिलर और रोमांटिक वेब सीरीज से बोर हो जाते हैं, लेकिन कॉमेडी से कभी नहीं. आइए बताते हैं आपको टॉप 5 कॉमेडी वेब सीरीज के बारे में.

Gullak

Gullak: पलाश वासवानी और अमृत राज गुप्ता के डायरेक्शन में बनी गुल्लक के अब तक पांच-पांच एपिसोड के तीन सीजन आ चुके हैं. यह साल 2019 में ओटीटी प्लेटफार्म SONYLIV पर रिलीज हुई थी. गुल्लक की कहानी मिश्रा परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. इसे आप अपने पूरे परिवार के साथ ठहाके मारते हुए देख सकते हैं.

Kota Factory
Kota factory

Kota Factory: कोटा फैक्ट्री साल 2019 की कॉमेडी सीरीज है. इसके डायरेक्टर राघव सुब्बू हैं. इस सीरीज में वैभव नाम के एक लड़के की कहानी दिखाई गई है जो जेईई की तयारी करने के लिए कोटा आता है. कोटा में उसे अपने सपने को पूरा करने के दौरान कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सीरीज में आपको कई फनी सीन्स देखने को मिल जाएंगे.

Chacha Vidhayak Hain Humare
Chacha vidhayak hain humare

Chacha Vidhayak Hain Humare: चाचा विधयक हैं हमारे साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस सीरीज में यूथ के पसंदीदा स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान देखने को मिलेंगे. चाचा विधयक हैं हमारे में एक बेरोजगार आदमी की कहानी को दिखाया गया है, जो सबसे झूठ बोलता है कि उसके चाचा विधयक हैं. इस झूट की वजह से वह कई सारी मुश्किलों में पड़ जाता है. लेकिन उसकी यही मुश्किलें आपको हंसाने वाली हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Panchayat
Panchayat

Panchayat: फुलेरा गांव और सचिव जी की कहानी का बोलबाला तो हर जगह है. यह सीरीज साल 2020 में रिलीज हुई थी. इसके अब तक दो सीजन आ चुके हैं और जल्द ही 28 मई 2024 में पंचायत का सीजन 3 रिलीज होगा. पंचायत के सीजन 1 और 2 को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इस सीरीज में जीतेन्द्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता मुख्य किरदार निभा रहे हैं.

Maamla Legal Hai
Maamla legal hai

Mamla Legal Hai: मामला लीगल हैं कि कहानी रवि किशन के किरदार वीडी त्यागी की है, जो एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने का सपना देखता रहता है. हालांकि, इसमें रवि किशन एक समझदार व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं. इनका किरदार आपको काफी ज्यादा हंसाने वाला है. कुल मिलाकर पूरी सीरीज दिल्ली के पटपड़गंज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के इर्द-गिर्द घूमती है. इस जबरदस्त सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Panchayat 3 Trailer: इंतजार खत्म, इस दिन आपसे मिलने आएंगे फुलेरा के ‘सचिव जी’, जारी होगा पंचायत 3 का ट्रेलर

Panchayat 3 के प्रमोशन के लिए मेकर्स ने खोजा अनोखा आइडिया, VIDEO देख फैंस का चकराया दिमाग, आप भी देखिए

रिपोर्ट- तीशा चौबे


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular