Friday, December 20, 2024
HomeEntertainmentOTT पर मौजूद इन वेब सीरीज को बिल्कुल भी न करें मिस,...

OTT पर मौजूद इन वेब सीरीज को बिल्कुल भी न करें मिस, मिलेंगे धमाकेदार ट्विस्ट

OTT : आजकल वेब सीरीज देखना किसे पसंद नहीं है. दर्शक अपने बिजी शेड्यूल में इसे देखकर एंटरटेन होते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी सीरीज के नाम बताएंगे, जो काफी पॉपुलर है और दर्शकों ने इसे धांसू रेटिंग दी है.

Ott पर मौजूद इन वेब सीरीज को बिल्कुल भी न करें मिस, एंटरटेनमेंट के साथ मिलेंगे धमाकेदार ट्विस्ट 9

मिर्जापुर (Mirzapur)
अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध यह वेब सीरीज, कालीन भैया और गुड्डू पंडित की अपराध और बदले की कहानी पर आधारित है. यह वेब सीरीज रोमांचक कहानी और दमदार अभिनय के कारण काफी पॉपुलर है.

Also Read- Gullak Season 4 OTT Release Date: इंतजार खत्म… सोनी लिव पर इस दिन रिलीज हो रही है गुल्लक 4, जानें क्या होगी कहानी

Asur
Asur

असुर (Asur)
ये सीरीज में एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसमें अर्जुन और वॉरिश के बीच की लड़ाई को दिखाया गया है. यह सीरीज अपनी अनोखी कहानी के लिए मशहूर है. आप इसे जियो सिनेमा पर एंजॉय कर सकते हैं.

The Family Man 3
The family man 3

द फैमिली मैन (The Family Man)
द फैमिली मैन अमेजन प्राइम वीडिया पर स्ट्रीम हो रही है. इसकी कहानी की बात करें तो श्रीकांत तिवारी एक मिडिल क्लास व्यक्ति है, जो वर्ल्ड क्लास स्पाई है, वो फैमिली जिम्मेदारियों के साथ-साथ देश की रक्षा भी करते हैं.

Panchayat-3
Panchayat-3

पंचायत (Panchayat)
अमेजन प्राइम वीडियो पर इस सीरीज में एक शहर के युवक की कहानी है, जो एक गांव के पंचायत सचिव के रूप में काम करता है. अब वेब सीरीज का तीसरा पार्ट भी स्ट्रीम हो रहा है.

Also Read- Maidaan OTT release: अजय देवगन की मैदान इस ओटीटी पर हुई रिलीज, नोट कर लें डेट-टाइम

Sacred Games
Sacred games

सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)

नेटफ्लिक्स पर आधारित इस सीरीज में सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुख्य भूमिका निभाई है. यह सीरीज मुंबई के अंडरवर्ल्ड और भ्रष्टाचार की कहानी को बखूबी दर्शाती है.

Scam 1992
Scam 1992

स्कैम 1992 (Scam 1992)

स्कैम 1992 पॉपुलर वेब सीरीज में से एक है. 10 एपिसोड वाली इस सीरीज में हर्षद मेहता की जीवन और उसके वित्तीय घोटाले को दिखाया है. प्रतीक गांधी की बेहतरीन अदाकारी ने इसे दर्शकों का पसंदीदा बना दिया है. इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.

Pataal Lok
Pataal lok

पाताल लोक (Paatal Lok)

अमेजन प्राइम वीडियो की इस सीरीज में एक पुलिस अफसर की कहानी है, जो एक हाई-प्रोफाइल केस की जांच करता है. इसमें जयदीप अहलावत, गुल पनाग, नीरज काबी, स्वस्तिका मुखर्जी, इश्वाक सिंह, अभिषेक बनर्जी मेन लीड में हैं.

Kotafactory Love Film
Ott पर मौजूद इन वेब सीरीज को बिल्कुल भी न करें मिस, एंटरटेनमेंट के साथ मिलेंगे धमाकेदार ट्विस्ट 10

कोटा फैक्ट्री (Kota Factory)
टीवीएफ की ओर से निर्मित और नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही इस सीरीज में कोटा शहर के कोचिंग सेंटरों की वास्तविकता और छात्रों के संघर्ष को दिखाया गया है. इस सीरीज के दो सीजन है.

Also Read- Bigg Boss OTT 3: इंतजार खत्म… इस दिन से शुरू होगा बिग बॉस का नया गेम, कंटेस्टेंट की लड़ाई आपको करेगी एंटरटेन


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular