Top 5 Indian Thriller-Mystery Films on OTT: अगर आप कॉमेडी, रोमांस और एक्शन वाली फिल्में देखकर बोर हो चुके हैं और कुछ अलग जॉनर की फिल्म देखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी थ्रिलर मिस्ट्री फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर भले ही आपका सर चकरा जाएगा, लेकिन सस्पेंस बरकरार रहेगा.
मद्रास कैफे
शूजित सिरकर के निर्देशन में बनी मद्रास कैफे साल 2013 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में जॉन अब्राहम, राशि खन्ना कर नर्गिस फाखरी मुख्य भूमिका हैं. इस फिल्म की कहानी विक्रम नाम के इंटेलिजेंस ऑफिसर की है, जो सीक्रेट मिशन पर श्री लंका जाते हैं. वहां जाकर वह खुद को एक सिविल वॉर और भारत के पूर्व प्रधान मंत्री की कत्ल की साजिश में घिरा हुआ पाता है. इस फिल्म को आप यूट्यूब, नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
हसीन दिलरुबा
हसीन दिलरुबा एक थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म है.यह fil saal 2021 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को विनिल मैथ्यू ने डायरेक्ट किया था. इसे आप नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते हैं. फिल्म में विनिल मैथ्यू, तपसी पन्नू और हर्षवर्धन राने मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म की कहानी एक पत्नी की है, जिसपर अपने पति की हत्या करने का आरोप लगता है. दूसरी ओर उसकी बीवी अपनी शादी को लेकर झुठी कहानी सुनाती है.
द ताश्केंत फाइल्स
द ताश्केंत फाइल्स साल 2019 में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है. इस फिल्म की कहानी भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमय मौत की जांच करने के इर्द गिर्द घूमती है, जिसे एक लेडी पत्रकार सॉल्व कर रही हैं. इस फिल्म को आप ZEE5 पर देख सकते हैं.
इतेफाक
सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर इतेफाक साल 2017 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है. इतेफाक का निर्देशन अभय चोपड़ा ने किया है. इस फिल्म की कहानी एक पुलिस ऑफिसर और दो विटनेस के इर्द गिर्द घूमती है. पुलिस यानी देव एक मर्डर केस की जांच में जुटा हुआ है और उसे विक्रम और माया पर शक रहता हैं. इस मर्डर मिस्ट्री फिल्म को देखने के लिए आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
स्पेशल 26
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी स्पेशल 26 साल 2013 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी कुछ फ्रॉड्स की है, जो खुद को सीबीआई ऑफिसर बताकर काले धन को लूटने के लिए रेड मारते हैं. इस बीच यह बात असली सीबीआई ऑफिसर तक पहुंचती है और वह इस मामले की जांच में जुट जाते हैं. यह फिल्म आपको यूट्यूब पर आसानी से मिल जायेगी.
Also Read OTT Releases This Week: गर्मी की वजह से नहीं जा पा रहे हैं बाहर, तो वीकेंड में देख डालें ये नई रिलीज फिल्में और वेब सीरीज