Monday, October 21, 2024
HomeReligionKuja Dosha Upay: क्या है कुज दोष? किस तरह करता है जीवन...

Kuja Dosha Upay: क्या है कुज दोष? किस तरह करता है जीवन को प्रभावित? इसके निवारण के लिए करें केसर के 4 उपाय

हाइलाइट्स

कुज दोष को मंगल दोष के नाम से भी जाना जाता है.कुज दोष के कारण जीवन में अनेक समस्याएं आती हैं.

Kuja Dosha Upay: केसर को हमने अक्सर अपने घर के किचन में देखा है. कभी खीर में तो कभी मिठाई बनाने लिए केसर का उपयोग किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि केसर ना सिर्फ हमारे खाने को सुंदर और जायकेदार बनाने के काम में आती है बल्कि ये ज्योतिष के लिहाज से भी बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. केसर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को बहुत प्रिय होती है. लेकिन इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में केसर का उपयोग कुज दोष के उपाय के लिए किया जाता है. जी हां, अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में कुज दोष है तो उसे केसर के सरल उपाय करना चाहिए, जो कि उत्तम फलदाई माने जाते हैं. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से क्या है कुज दोष और इसके उपाय.

क्या है कुज दोष ?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुज दोष मंगल ग्रह से संबंधित होता है. कुज दोष या मांगलिक दोष कुंडली में एक ग्रह स्थिति है जो हमारे जीवन पर अनेक प्रकार के नकारात्मक प्रभाव डालती है. जन्म लग्न से यदि कुज ग्रह 2, 4, 7वें, 8वें या 12वें भाव में स्थित हो तो इसे कुज दोष या मांगलिक दोष के रूप में पहचाना जाता है.

यह भी पढ़ें – What Happen After Death: मृत्यु के बाद कहां जाती है आत्मा? कितने दिन बाद होता है पुर्नजन्‍म? जानें गरुड़ पुराण में बताई गई ये खास बात

ज्योतिष आचार्य के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में कुज दोष होता है तो उसकी शादी में देरी होती है और अगर शादी हो भी जाती है तो पति-पत्नी के बीच विवाद बना रहता है. इसके अलावा कुंडली में कुज दोष होने से व्यक्ति को मेहनत का शुभ फल सही समय पर नहीं मिल पाता है.

कुज दोष से निजात पाने के लिए करें ये उपाय

1. केसर का तिलक
अगर किसी की कुंडली में कुज दोष है तो उसे प्रतिदिन स्नान करने से पहले केसर को दूध या पानी में घोलकर उसका तिलक करना चाहिए. इस तरह तिलक करने से कुज दोष का प्रभाव कम होता है और हर प्रकार की समस्याएं कम हो जाती हैं.

2. केसर मिश्रित जल से दें सूर्यदेव को अर्घ्य
अगर कोई जातक कुज दोष से पीड़ित है तो वह रोज तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें केसर मिलाकर सूर्य देव को जल चढ़ाएं. इससे आपको कुज दोष से निजात मिलेगी और आपके मान-सम्मान में भी बढ़ोत्तरी होगी.

3. केसर करें दान
कुज दोष से पीड़ित व्यक्ति को मंगलवार के दिन केसर का दान करना उत्तम माना जाता है. ऐसा करने से व्यक्ति को कुज दोष से छुटकारा मिलता है साथ ही जीवन में खुशियां आने लगती है और करियर में चल रही परेशानियां भी दूर होती है.

यह भी पढ़ें – VIP Darshan In Temple: कितना सही है मंदिर में VIP दर्शन करना, जानें क्या कहते हैं प्रेमानंद जी महाराज

4. भगवान विष्णु को लगाएं केसर भोग
कुंडली में कुज दोष है तो गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को केसर की मिठाई का भोग लगाने से फायदा मिलता है और उनकी कृपा प्राप्त होती है. इससे आपके सौभाग्य में भी वृद्धि होती है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular