रांची. लोगों के शरीर में कई जगह तिल देखने को मिल जाते हैं. वहीं, शरीर के विभिन्न अंगों पर तिल के होने का शास्त्र में गूढ़ मतलब बताया गया है. समुद्र शास्त्र के अनुसार, शरीर में तिल होना शुभ व अशुभ दोनों होता है. तिल इंसान की पर्सनालिटी और किस्मत के राज भी खोलता है. तिल को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि व्यक्ति कैसा होगा. धन आगमन या राजयोग का पता भी चल सकता है.
झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने Local 18 को बताया कि दरअसल शरीर में तिल राहु का प्रतीक होता है और इससे भी जरूरी होता है कि तिल कहां पर है. शरीर में खासकर दाहिने हिस्सों में जो तिल होते हैं, वे शुभ होता हैं. दाहिने में भी ऐसे पांच स्थान हैं, जहां पर अगर तिल हो जाए तो समझ जाएं कि उस व्यक्ति की किस्मत चमकेगी जरूर.
इन पांच अंगों पर तिल अतिशुभ
ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे ने बताया कि पहले दोनों भौहों के बीच में अगर तिल है तो ऐसे में व्यक्ति बहुत ही बुद्धिमान होता है और किस्मत वाला होता है. ऐसे व्यक्ति का दिमाग बहुत तेज चलता है. दूसरा, ललाट में अगर तिल है तो भी अच्छा है. ऐसा व्यक्ति भी किस्मत का धनी होता है. पैसा भी ऐसे लोगों के पास चलकर आता है. इन्हें अधिक परिश्रम नहीं करना पड़ता. इसके अलावा, दाहिने कान पर तिल होना बहुत अच्छा है. ऐसा व्यक्ति बहुत अच्छा श्रोता होता है, चीजों को बहुत अच्छे से समझता है और बुद्धिमान कहलाता है. दाहिने हाथ में अगर लाल तिल है तो ऐसे व्यक्ति अपने हाथ से जो भी इन्वेस्टमेंट कर लें, वह डूबता नहीं है. वह जहां भी पैसा लगता है या फिर जो भी चीज दान देता है, उसका शुभ परिणाम होता है. अगर हथेली के मध्य में तिल है, वह भी लाल रंग का तो यह राजयोग की निशानी है.
Tags: Astrology, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 09:48 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.