Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionक्या गर्मियों में तुलसी की मंजरी की छटाई करनी चाहिए? जानें इसके...

क्या गर्मियों में तुलसी की मंजरी की छटाई करनी चाहिए? जानें इसके फायदे, तुलसी के पौधे को सूखने से बचाने के टिप्स

How to care tulsi plant in summer: हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बहुत ही पवित्र, चमत्कारिक माना जाता है. अधिकतर लोग अपने घरों की बालकनी, आंगन में तुलसी का पौधा लगा कर रखते हैं. सुबह-शाम उसमें जल अर्पित करके उसकी पूजा करते हैं. नियमित देखभाल करने से विष्णु जी भी प्रसन्न होते हैं. तुलसी में कई औषधीय गुण होते हैं जो शरीर की कई समस्याओं को जड़ से ठीक कर सकते हैं. तुलसी की पत्तियों को चबाने से कई बीमारियों से बचाव हो सकता है. अक्सर सर्दी के मौसम में तुलसी का पौधा सूख जाता है. क्या आप जानते हैं कि गर्मियों में भी यदि इसकी देखभाल प्रॉपर तरीके से ना की जाए तो इसकी पत्तियां सूखने लगती हैं? तेज धूप में लगातार रहने से इसकी पत्तियां, तने सभी सूख सकते हैं. ऐसे में रेगुलर कटाई-छटाई करते रहना चाहिए.

तुलसी में मंजरी आने पर जरूर करें छटाई (Benefits of pruning tulsi manjaris)
जब तुलसी का पौधा बड़ा हो जाता है तो इसमें मंजरी आ जाती है. कुछ लोग मंजरी को तोड़ते नहीं हैं. ऐसा करने से पौधे का विकास रुक जाता है और इसमें कीड़े लगने लगते हैं. इससे पौधा सूख जाता है. इस मंजरी में काले छोटे बीज होते हैं, जिन्हें आप गमले में डालकर दोबारा से नया पौधा उगा सकते हैं.

कैसे करें तुलसी की मंजरी की छटाई
जब आप तुलसी के पौधे, इसमें आई मंजरी को समय-समय पर काटते हैं तो पौधा और भी अधिक मजबूत होता है. पत्तियों, तनों में नई जान आती है. ये हरे-भरे रहते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार और रविवार के दिन मंजरी को नहीं तोड़ना चाहिए, बाकी दिन आप इसकी छटाई कर सकते हैं. जब ये पूरी तरह से सूख जाएं तो आप इसे तोड़कर हटा दें. मंजरी को फेकें नहीं, बल्कि इसे पूजा घर में रख सकते हैं. किचन में काढ़ा, चाय आदि बनाने में डाल सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: इन 3 राशि वालों के लिए पैर में काला धागा बंधना है शुभ, इस दिन करेंगे धारण तो होगा फायदा, इन नियमों का करें पालन

गर्मी में कहां लगाएं तुलसी का पौधा
जिस तरह सर्दियों में बाहर आंगन या बालकनी में तुलसी का पौधा सूख जाता है, उसी तरह गर्मी में भी ये समस्या हो सकती है. तेज धूप में इसके गमले को रखने से बचें. इसे छाया में भी रखना जरूरी है. ऐसी जगह चुनें जहां लगातार धूप ना आए. यदि सारा दिन पौधे पर धूप पड़ेगी तो ये मर सकता है. सुबह-शाम दोनों समय गर्मी में पानी दें.

तुलसी की मंजरी के फायदे (Benefits of tulsi manjaris)
जब आप तुलसी की मंजरी की छटाई करें तो इसे फेकें नहीं क्योंकि सेहत के लिहाज से भी ये काफी फायदेमंद होते हैं. मंजरी को पानी में डालकर उबाल कर पीने से जुकाम, खांसी आदि में आराम मिलता है. साथ ही वजन कम करने, साइनस, कब्ज दूर करने, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का भी काम करती है तुलसी की मंजरी. चूंकि, इसमें एंटीबायोटिक, एंटीवायरल गुण होते हैं, ऐसे में तुलसी वाली चाय या काढ़ा पीने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है.

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular