Tilak Varma: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शनिवार को इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है. तिलक लगातार तीन टी20 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. हैदराबाद के 22 वर्षीय कप्तान ने सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम सी में मेघालय के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले मैच में यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. उन्होंने सिर्फ 67 गेंदों पर 151 रन बनाए, जो किसी भारतीय पुरुष क्रिकेटर द्वारा बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत टी20 स्कोर है. तिलक की धमाकेदार पारी में 14 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के शामिल थे, जिसकी मदद से उन्होंने हैदराबाद को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
Tilak Varma: तिलक ने तोड़ा श्रेयस का रिकॉर्ड
तिलक वर्मा की पारी ने श्रेयस अय्यर के 147 रन के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जो किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर था. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तिलक ने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और शतक बनाने के लिए उन्हें केवल 51 गेंदों का सामना करना पड़ा. यह शतक केवल 10 दिनों में उनका तिसरा टी20 शतक है. इस पारी की बदौलत हैदराबाद ने 20 ओवर में 248/4 का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में मेघालय सिर्फ 69 रन पर ऑल आउट हो गया.
🚨 𝙈𝙞𝙡𝙚𝙨𝙩𝙤𝙣𝙚 𝘼𝙡𝙚𝙧𝙩 🚨
Tilak Varma 🤝 Record-breaking Feat! 🔝 🙌
Congratulations! 👏 👏#TeamIndia | #SMAT pic.twitter.com/4BnLFZzRRf
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 23, 2024
IND vs SA: “संजू और तिलक तो रोके नहीं रुक रहे थे”, खुशी से गदगद लक्ष्मण ने बांधे तारीफ के पुल
ICC Ranking: तिलक वर्मा ने लगाई 69 अंकों की छलांग, सूर्यकुमार और यशस्वी तक छूट गए पीछे
Tilak Varma: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जड़ा लगातार शतक
तिलक की शानदार फॉर्म की शुरुआत भारत के हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के टी20 दौरे से हुई. वहां उन्होंने सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में लगातार दो शतक जड़कर भारत को 3-1 से सीरीज में जीत दिलाई. उस सीरीज में वह संजू सैमसन के बाद लगातार टी20 शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. तिलक ने टी20 करियर में अब तक 90 पारियों में 2950 से अधिक रन बना लिए हैं, जिसमें चार शतक शामिल हैं.
Tilak Varma: मुंबई इंडियंस ने तिलक को किया रिटेन
तिलक पारी को संभालते हुए कभी भी तेज बल्लेबाजी करना जानते हैं. उनके हालिया प्रदर्शन ने उन्हें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही सेटअप में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बना दिया है. तिलक के कारनामे फ्रैंचाइजी क्रिकेट में भी किसी से छुपे नहीं हैं. वह आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस द्वारा रिटेन किए गए 5 खिलाड़ियों में से एक हैं. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 9 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. अगले साल आईपीएल में भी तिलक के धमाल मचाने की उम्मीद है.
The post Tilak Varma ने लगातार तीसरा शतक जड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज appeared first on Prabhat Khabar.