Wednesday, November 27, 2024
HomeWorldBangladesh Violence: भारत बांग्लादेश सीमा पर जमा हुए हजारों हिन्दू

Bangladesh Violence: भारत बांग्लादेश सीमा पर जमा हुए हजारों हिन्दू

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ मची है. देश में उथल-पुथल के बीच प्रदर्शनकारी हिंदुओं को भी टारगेट कर रहे हैं. हिंसा के बीच बड़ी संख्या में लोग भारत-बांग्लादेश सीमा पर जमा हुए हैं. हालांकि बीएसएफ ने उन्हें जीरो प्वाइंट पर रोक लिया है. बता दें, बीते कुछ दिनों से बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के लिए हुए आंदोलन के दौरान हिंदू, बौद्ध समेत वहां रह रहे अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के साथ हिंसा हुई है.  

केंद्र सरकार ने निगरानी के लिए गठित की समिति
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने बांग्लादेश देश में मौजूदा हालात को देखते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थिति की निगरानी के लिए बीएसएफ के एक शीर्ष अधिकारी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति गठित की है. अमित शाह ने बताया कि समिति बांग्लादेश में भारतीय नागरिकों, हिंदुओं और वहां रहने वाले अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समकक्ष अधिकारियों के संपर्क में रहेगी. बीएसएफ एडीजी के अलावा समिति के दक्षिण बंगाल सीमांत के लिए बीएसएफ के पुलिस महानिरीक्षक , त्रिपुरा सीमांत के लिए आईजीपी, भारतीय भूमि बंदरगाह प्राधिकरण के सदस्य और एलपीएआई के सचिव भी शामिल हैं.

पीएम मोदी ने दी यूनुस को बधाई
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में मोहम्मद युनूस ने गुरुवार को शपथ ली. प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं हैं. पीएम मोदी ने देश में जल्द ही स्थिति सामान्य होने और हिंदुओं समेत अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित होने की उम्मीद जताई. इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं पर शुक्रवार को चिंता जाहिर की है. आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने और जान-माल की सुरक्षा के लिए उचित बंदोबस्त करने का आग्रह किया है.

कई मंदिर क्षतिग्रस्त
बांग्लादेश में हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने वहां मौजूद कई मंदिरों में तोड़फोड़ की है. राजधानी ढाका में उपद्रवी भीड़ ने धान मंडी इलाके में स्थित इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र में भी तोड़फोड़ की. इसके अलावा खबर है कि उपद्रवियों ने चार हिंदू मंदिरों को क्षतिग्रस्त किया.  हिंदू-बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर जारी हिंसा से हिंदू समुदाय के नेता काफी चिंतित हैं. बता दें, 2022 के आंकड़ों के मुताबिक बांग्लादेश में हिंदुओं की जनसंख्या 8 फीसदी से भी कम है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: 17 महीने बाद जेल से मिली मुक्ति, रिहा हुए मनीष सिसोदिया, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

रूसी इलाके में घुसे 1000 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिक, छिड़ी है भयंकर जंग, देखें वीडियो



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular