Thursday, December 19, 2024
HomeReligionशादी के लिए शुभ होते हैं लड़कियों के ये लक्षण, हाथ-पैर और...

शादी के लिए शुभ होते हैं लड़कियों के ये लक्षण, हाथ-पैर और गर्दन में आते हैं नजर, पंडित जी से जानें भविष्य पुराण

Bhavishya Purana: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र की तरह भविष्यपुराण का भी विशेष महत्व है. इसके जरिए जातक के भविष्य में होने वाली घटनाओं की जानकारी की जाती है. इसमें स्त्रियों के भी कुछ खास लक्षणों का जिक्र किया गया है. ये लक्षण लड़कियों के हाथ-पैर और गर्दन में नजर आते हैं. जी हां, एक अच्छी लड़की से शादी की चाह हर किसी व्यक्ति की होती है. हर कोई चाहता है कि उसकी पत्नी गुणी व भाग्यशाली हो पर शुभ लक्षणों वाली लड़की की पहचान करना मुश्किल होता है. ऐसी स्थिति में पुराणों में स्त्री के वे लक्षण बताए गए हैं, जो शुभ या अशुभ होते हैं. अब सवाल है कि आखिर शादी के लिए लड़कियों के कौन से लक्षण शुभ माने जाते हैं? इस बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

लड़कियों के पैर के शुभ-अशुभ लक्षण

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, भगवान ब्रह्म ने ऋषियों और सुमन्तु मुनि ने राजा शतानीक को स्त्रियों के शुभ व अशुभ लक्षण बताए थे. उनके अनुसार जिस स्त्री के चरण लाल, कोमल और जमीन पर समतल पड़ते हैं, पैर की उंगलियां आपस में मिली हुई, सीधी, गोल,​ चिकनी व छोटे नाखूनों वाली हो तो वह सुख व ऐश्वर्य प्रदान करने वाली होती है. छोटी उंगलियां आयु को बढ़ाती है लेकिन छोटी व विरल उंगलियां धन का नाश करने वाली होती है. जिस स्त्री के हाथ की रेखाएं गहरी, चिकनी व लाल रंग की होती है वह सुख भोगने और टेढ़ी व टूटी हुई रेखा दरिद्रता की निशानी है.

युवतियों के गर्दन के शुभ लक्षण

भविष्य पुराण के अनुसार जिस स्त्री के गर्दन में चार अंगुल नाप की साफ तीन रेखाएं हो तो वह गहनों से सजी रहती है. कमजोर गर्दन वाली स्त्री के गरीब, लंबी गर्दन वाली के बांझ तथा बहुत छोटी गर्दन वाली स्त्री के मृत संतान की आशंका होती है. जिसके दोनों कंधे और गर्दन का उठा हुआ पिछला भाग नीचा हो वह लंबी आयु वाली होती है. जिस ​स्त्री के भौंहे ऊंची, कोमल, सूक्ष्म, आपस में मिली हुई व धनुष के समान है, वह भी सुख व सौभाग्य देने वाली होती है.

स्त्रियों के हाथ के सबसे शुभ लक्षण

जिस स्त्री की हाथ की उंगलियां गोल, लंबी, पतली व मिलाने पर छेद रहित, कोमल तथा लाल रंग की हो वह सुख व भोग पाने वाली होती है.जिसके नाखून लाल, कोमल, ऊंचे और चिकने हो वह ऐश्वर्य प्राप्त करती है. रूखे, टूटे, टेढ़े, सफेद व अन्य रंगों के नाखून दुर्भाग्य व दरिद्रता का संकेत है. जिस स्त्री के हाथ फटे हुए, रूखे, ऊंचे- नीचे और छोटे- बड़े हो वह कष्ट भोगती है. मणिबंध पर साफ तीन रेखाएं दिखना तथा उंगलियों के पर्वों में समान रेखा अच्छी आयु व ऐश्वर्य का प्रतीक है.

ये भी पढ़ें:  Tulsi Niyam: तुलसी की करते हैं पूजा? तो जल देते समय भूलकर भी न करें ये 5 काम, वरना…नाराज हो सकतीं धन की देवी

ये भी पढ़ें:  सावधान..! नए साल में गुरु वक्री-नीच का मंगल, इन 4 राशिवालों की बढ़ाएगा मुसीबत, पैसा और सेहत दोनों पर होगा असर!

Tags: Dharma Aastha, Religion, Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular