Saturday, November 23, 2024
HomeEntertainmentये खूंखार वेब सीरीज देख कप जाएंगे, भगवान का नाम ले आज...

ये खूंखार वेब सीरीज देख कप जाएंगे, भगवान का नाम ले आज ही निपट ले

Best Crime Series on Netflix: अगर आप ओटीटी पर फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो हम आपके लिए कुछ क्राइम वेब सीरीज लाए हैं, जिन्हें आप ओटीटी पर देख सकते हैं. ये सभी सीरीज वास्तविक घटनाओं पर आधारित हैं. इनमें डरावनी हत्याएं और अपराधों की कहानियाँ हैं, जिन्हें देखने के बाद आपकी भी रूह कांप जाएगी. चलिए, इन सीरीज़ों की कहानियाँ एक एक करके बताते हैं.

1) हाउस ऑफ सीक्रेट्स: बुराड़ी डेथ (House Of Secrets: The Burari Deaths)

इस सच्ची कहानी को 8 एपिसोड में बयां किया गया है. यह डॉक्यूमेंटरी सीरीज, जिसका नाम है “बुराड़ी: सत्ता नगर का रहस्य”, लीना यादव और अनुभव चोपड़ा द्वारा बनाई गई है. इस सीरीज में हिंदी के अलावा इंग्लिश और पंजाबी भाषाओं में भी उपलब्ध है. यह सीरीज 2021 में रिलीज हुई थी और इसमें दिल्ली के 2018 के केस को दिखाया गया है, जब बुराड़ी के संत नगर में एक परिवार के 11 लोगों ने एक साथ कथित रूप से सुसाइड कर लिया था.

ये खूंखार वेब सीरीज देख कांप जाएंगे, भगवान का नाम लेकर आज ही करें एंजॉय 6

2) द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ (The Indrani Mukerjea Story: Buried Truth)

यह एक नवीनतम ट्रू स्टोरी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री है, जो कि साल 2015 के शीना बोरा मर्डर केस के चर्चे में बनाई गई है. इस सीरीज में इंद्राणी मुखर्जी भी शामिल हैं, जिन्होंने इस केस में सजा भी काटी थी. उनकी कथानक इस केस की हर पहलू को विस्तार से दर्शाती है. वास्तव में, इंद्राणी की ही बेटी शीना थी, जिन्होंने उन्हें पहले अपनी बहन बताया था.

Screenshot 2024 07 24 162251
ये खूंखार वेब सीरीज देख कांप जाएंगे, भगवान का नाम लेकर आज ही करें एंजॉय 7

3) क्राइम स्टोरी इंडिया डिटेक्टिव्स (Crime Story India Detectives)

इस सीरीज को हिंदी के अलावा कन्नड़, तमिल, तेलुगू और अंग्रेजी भाषाओं में भी देखा जा सकता है. यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध सीरीज में बेंगलुरू पुलिस के चार अलग-अलग केस दिखाए गए हैं. पहले तीन केस मर्डर से जुड़े हैं जबकि चौथे एपिसोड में एक तीन और आधे साल की बच्ची के अपहरण से संबंधित है.

Screenshot 2024 07 24 162342
ये खूंखार वेब सीरीज देख कांप जाएंगे, भगवान का नाम लेकर आज ही करें एंजॉय 8

4) द हंट फॉर वीरप्‍पन (The Hunt For Veerappan)

2023 में नेटफ्लिक्स पर सेल्वमणी सेल्वराज ने एक अत्यंत खौंखार अपराधी पर आधारित वेब सीरीज बनाई. इस सीरीज में आतंक और भयंकरता का दूसरा नाम कूज मुनिस्वामी वीरप्पन के अपराधों पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जिसमें 184 हत्याएं, 143 करोड़ चंदन की तस्करी से लेकर हाथी दांत की तस्करी जैसे विभिन्न घिनौने अपराधों के बारे में बताया गया है. इस सीरीज में दर्शाया गया है कि पुलिस ने वीरप्पन को पकड़ने के लिए कितना खर्चा किया और कैसे उसे दबोचा गया.

Screenshot 2024 07 24 162423
ये खूंखार वेब सीरीज देख कांप जाएंगे, भगवान का नाम लेकर आज ही करें एंजॉय 9

5) मुंबई माफिया: पुलिस वर्सेज द अंडरवर्ल्ड (Mumbai Mafia: Police VS The Underworld)

दशक 90 में मुंबई अंडरवर्ल्ड के राज का केंद्र था. इस दौरान, मुंबई का राजनीतिक और अपराधी वातावरण काफी अस्थायी और असुरक्षित था. मुंबई माफिया सीरीज में इस दौर के वातावरण को प्रकट किया गया है, जिसमें दाऊद इब्राहिम की दहशत को समाप्त करने के लिए पुलिस ने कई कदम उठाए. इसमें दिखाया गया है कि पुलिस ने उस समय की भयानक अपराधिक गतिविधियों का सामना कैसे किया और समाप्त करने के लिए कौन-कौन से उपाय अपनाए.

Screenshot 2024 07 24 162455
ये खूंखार वेब सीरीज देख कांप जाएंगे, भगवान का नाम लेकर आज ही करें एंजॉय 10

Also Read- पहले से भी ज़्यादा मज़ेदार अंदाज़ में दिखेगी ये मोस्ट-अवेटेड फ़िल्म, नई झलक के साथ आई ये अपडेट

Also Read- ये रोमांटिक फिल्म आज ही देखें अपने पार्टनर के संग, रिश्ता होगा और मज़बूत


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular