Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionसमाज में बढ़ाना है मान-सम्मान और व्यापार में चाहते हैं तरक्की, तो...

समाज में बढ़ाना है मान-सम्मान और व्यापार में चाहते हैं तरक्की, तो इन 3 रत्नों को करें धारण

ईशा बिरोरिया/ऋषिकेश: हमारे शास्त्रों के अनुसार 84 रत्न पाए जाते हैं, जिनमें से माणिक, हीरा, नीलम, पन्ना, लाल मूंगा, मोती, पुखराज, लेहसुनिया मुख्य रत्न माने गए हैं. इन्हीं रत्नों को नवरत्न भी कहा जाता है. वहीं बाकी सभी उपरत्न कहलाते हैं. गृह और राशि अनुसार पहने गए रत्न हमारे जीवन को विभिन्न प्रकार से लाभ देते हैं. वहीं हम आपको ऐसे रत्नों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जो भी पहनता है उसकी किस्मत खुल जाती है.

लोकल 18 के साथ खास बातचीत के दौरान उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित तिरुपति जेम्स पैलेस के मालिक और ज्योतिष गोपाल अग्रवाल बताते हैं कि रत्नों का हमारे जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है. कई रत्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशि के हिसाब से पहने जाते हैं. इसलिए रत्न खरीदने या पहनने से पहले हमें विशेष ध्यान देना चाहिए. रत्न सही तरीके से पहने जाए तो लाभ करते हैं. वहीं गलत रत्न पहने के दुष्प्रभाव भी देखने को मिलते हैं. वहीं कुछ ऐसे रत्न भी हैं, जिन्हें कोई भी व्यक्ति पहन सकता है. इन रत्नों को पहनने से घर में सुख शांति बनी रहती है और व्यापार में भी लाभ होता है.

इन 3 रत्नों से चमकेगी किस्मत
गोपाल ने बताया कि अधिकत लोग पुखराज पहने नजर आते हैं. पुखराज एक काफी लाभ देना वाला रत्न है. इसे कोई भी व्यक्ति पहन सकता है. माना जाता है कि पुखराज पहने से व्यक्ति को व्यापार में धन लाभ प्राप्त होता है और समाज में उसका मान सम्मान बढ़ता है. वहीं अमेथिस्ट की गिनती भी इन रत्नों में की जाती है. इसे पहनने से काम में मन लगने लगता है. साथ ही शनि दोष के प्रभाव से भी छुटकारा मिलता है. वहीं शुक्र ग्रह के लिए ओपल काफी गुणकारी माना जाता है. इसे पहनने से मन शांत रहता है और साथ ही आर्थिक स्थिति में भी सुधार आता है.

Tags: Local18, Zodiac Signs

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular