Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentThe Traitors Contestant List: सुधांशु पांडे से लेकर उर्फी तक, ये स्टार्स...

The Traitors Contestant List: सुधांशु पांडे से लेकर उर्फी तक, ये स्टार्स हार-जीत के लिए लड़ेंगे जंग

The Traitors: करण जौहर ने जब बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 होस्ट किया था, तो ये एक जबरदस्त हिट साबित हुआ. नेटिजन्स को उनके बोलने के स्टाइल से लेकर घर के अंदर मौजूद कंटेस्टेंट को डांटने तक हर अदा पसंद आई. निर्माता को बिग बॉस 17 में भी गेस्ट अपीयरेंस देते देखा गया था. अब वह एक नया रियलिटी शो लेकर आ रहे हैं, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. हम बात कर रहे हैं द ट्रेटर्स की.

द ट्रेटर्स में कंटेस्टेंट को करने होंगे कौन से टास्क

पॉपुलर रियलिटी शो में सेलेब्स कुछ दिनों के लिए एक जगह पर बंद रहेंगे और सर्वाइव करने के लिए खतरनाक स्टंट करेंगे. सभी कंटेस्टेंट को कई अनोखे टास्क दिए जाएंगे, जिसमें वे एक दूसरे से भिड़ेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रतियोगियों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा, पहला वफादार और दूसरा गद्दार ग्रुप है. करण जौहर गद्दार को चुनेंगे, जिनका काम सामने वाले ग्रुप से लोगों को बाहर करने का होगा. वहीं वफादार ग्रुप को गद्दार लोगों को पहचानना है और उन्हें बेनकाब करना है.

कहां हो रही है करण जौहर के शो की शूटिंग

द ट्रेटर्स की शूटिंग जैसलमेर में शुक्रवार से शुरू हो गई है और इस साल के अंत में इसका प्रीमियर होने की संभावना है. रिपोर्ट्स की मानें तो, इस रोमांचक शो को डच सीरीज डी वेराडर्स का भारतीय रीमेक माना जा रहा है. ये जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगा.

द ट्रेटर्स में कौन से कंटेस्टेंट लेंगे भाग

सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर इस रियालिटी शो में टीवी इंडस्ट्री के कई स्टार्स धमाल मचाने वाले हैं. दरअसल बिग बॉस तक ने एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें 5 कंटेस्टेंट के नाम फाइनल हो चुके हैं. इसमें सबसे पहला सुधांशु पांडे का नाम है, उन्होंने हाल ही में रूपाली गांगुली के शो अनुपमा को अलविदा कहा है. इसके अलावा करण कुंद्रा, जैस्मिन भसीन, उर्फी जावेद और अंशुला कपूर का नाम शामिल है.

Also Read- दर्द से ताकत तक, करण जौहर ने अपनी अलग पहचान को बनाया अपनी सबसे बड़ी ताकत

Also Read- Anupama: पंकित ठक्कर ने सुधांशु पांडे को रिप्लेस करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- वनराज बनने के लिए…



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular