Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentThe Great Indian Kapil Show में Ed Sheeran ने खोले ये राज

The Great Indian Kapil Show में Ed Sheeran ने खोले ये राज

The Great Indian Kapil Show: द ग्रेट इंडियन कपिल शो का लेटेस्ट एपिसोड काफी मजेदार और रोमांचक रहा. लेटेस्ट एपिसोड में हॉलीवुड सिंगर एड शीरन शामिल हुए और ये काफी शानदार रहा. इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान संग अपनी पहली मुलाकात को लेकर बात की. बता दें कि अब तक शो में हीरामंडी की टीम, रणबीर कपूर, नीतू कपूर, आमिर खान, विक्की कौशल, सनी कौशल, सनी देओल, बॉबी देओल जैसे सितारे चुके हैं.

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में गेस्ट बनकर आए एड शीरन
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में एड शीरान को देखकर वहां मौजूद ऑडियंस काफी खुश हो गई. कपिल की टीम ने सिंगर के साथ हंसी-मजाक किया और उन्हें पूरा एंटरटेन किया. इस दौरान शीरन ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान संग मुलाकात को लेकर बताया. उन्होंने कहा, ”पिछली बार जब मैं 2017 में यहां आया था तो हम मिले थे, लेकिन इस बार यह बहुत वंडरफुल था. वह बहुत अच्छे है. उनके साथ मुझे बहुत मजा आया. मैं उनकी फैमिली से मिला और हमने कुछ सॉन्ग गाए. उन्होंने मुझे थोड़ा-बहुत डांस करना सिखाया.”

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा ने सोनाक्षी सिन्हा से पूछा शादी को लेकर सवाल, एक्ट्रेस बोलीं- ‘मेरे जले पर नमक…’

The Family Man 3: इस शख्स ने द फैमिली मैन को लेकर दी अपडेट, कहा- तीसरा सीजन होगा एक्शन सीन से भरपूर

OTT पर आते ही इन वेब सीरीज ने जमकर मचाया था धमाल, अब तक नहीं देखी तो झटपट देख लीजिए

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का पहला सीजन हो रहा खत्म
गौरतलब है कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो का पहला सीजन खत्म होने वाला है. कहा जा रहा था कि शो की कम टीआरपी मिलने के बाद ये ऑफ-एयर हो रहा है. हालांकि मेकर्स से साफ कर दिया कि पहला सीजन खत्म हो रहा है. अब कृष्णा अभिषेक ने भी इस खबर पर प्रतिक्रिया दी है. कृष्णा ने कहा, ”बंद नहीं हो रहा हमारा शो, ये सिर्फ पहला सीजन खत्म हो रहा है. हमारा कॉन्ट्रैक्ट था वो खत्म हुआ है सीजन 1 का.” बता दें कि कपिल शो में सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरन सिंह है.

The Great Indian Kapil Sharma Show Trailer: कपिल शर्मा के शो में गुत्थी बन सुनील ने लूटी महफिल, जानें कब और कहां देख सकते है शो


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular